फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ स्थित सब्जी मंडी में तेज बारिश के 24 घंटे बाद भी पानी जमा हुआ है। मंडी में जगह-जगह पानी भरा होने के कारण वहां आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सब्जी खरीदने आए लोगों को गंदे पानी से होकर मंडी के अंदर जाना पड़ रहा है। पिछले 20 सालों से बारिश में यही हाल स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि पिछले 15 से 20 सालों से हर बारिश में यही हाल रहता है। बरसात के मौसम में मंडी में जलभराव हो जाता है और कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इसकी सुध नहीं लेता। लोगों ने बताया कि हर बार उन्हें इसी गंदे पानी में से होकर सब्जी खरीदनी पड़ती है। दुकानदार बोले-मेनहोल की नहीं सफाई वहीं सब्जी विक्रेताओं ने भी शिकायत की है कि मंडी में कई जगह सीवर के मेनहोल हैं, लेकिन उनकी समय पर सफाई नहीं होती। इस वजह से पानी की निकासी नहीं हो पाती और पानी भर जाता है। इस बार तो पिछले साल की तुलना में हालात और भी खराब हैं। स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए, ताकि बारिश के दिनों में उन्हें परेशान न होना पड़े।
बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में 24 घंटे से जलभराव:सीवर की सफाई न होने से व्यवस्था ठप, दुकानदार परेशान
3