IND vs ENG Edgbaston Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. बर्मिंघम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें तैयार हैं. भारत इन पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है. भारत के पास एजबेस्टन में सीरीज को 1-1 की बराबरी पर करने का मौका है. लेकिन इस स्टेडियम की पिच पांच दिनों के खेल में बल्लेबाज और गेंदबाज में किसकी मदद करेगी, आइए जानते हैं.
एजबेस्टन में किसकी मदद करेगी पिच?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से 6 जुलाई तक चलेगा. एजबेस्टन स्टेडियम पर पहले और दूसरे दिन तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है. वहीं तीसरे दिन से बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना कुछ आसान हो सकता है. लेकिन इसके बाद चौथे और पांचवें दिन स्पिनर इस मैदान पर कमाल दिखा सकते हैं. एजबेस्टन के इस मैदान पर बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है.
भारत का एजबेस्टन में खराब रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस मैदान पर 8 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से भारतीय टीम को एक बार भी जीत हासिल नहीं हुई है. इन 8 मैचों में भारत-इंग्लैंड के बीच केवल एक मैच ड्रॉ हुआ है. वहीं सात बार इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है. अब देखना होगा कि शुभमन गिल की कप्तानी में और गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए भारत इस मैदान पर जीत हासिल कर पाता है या नहीं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी/जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दूसरा टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. टीम की तरफ से पहले बताया गया था कि बुमराह केवल पांच में से तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे. वहीं अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चार मैच खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें
विराट कोहली से चहल तक, ये हैं वो 10 क्रिकेटर्स जिनके पास है लग्जरी घड़ियों का शानदार कलेक्शन, कीमत होश उड़ा देगा
बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी होगी मौज? जानें भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में कैसा रहेगा पिच का मिजाज
1
previous post