भास्कर न्यूज | लुधियाना गिल हलके का सतजोत नगर धांधरा रोड इन दिनों बरसात के पानी और कूड़े के ढेरों से बदहाल हो गया है। इलाके में पानी भरने से पैदल चलना और गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है। लोग रोजमर्रा की आवाजाही में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इलाका निवासी गुरकीरत सिंह ने बताया कि बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है। सड़कें टूटी होने के कारण गली में पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरपंच पुलिस केस के बाद से लापता हैं और इलाके की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। वहीं, हरमिंदर सिंह मिंटू ने आरोप लगाया कि विधायक सिर्फ वोट मांगने आए थे, उसके बाद विकास कार्य नहीं हुए। न सड़क बनी, न नाली साफ हुई। प्रशासन और पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं हुई। कूड़ा और गंदा पानी जमा होने से मच्छरों की भरमार हो गई है। इसके कारण बच्चे और बुजुर्ग बीमार पड़ रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई राहत नहीं मिली। गंदगी और पानी की वजह से लोग दिनभर परेशान हैं। लोगों ने कहा कि सड़कें ठीक करने और कूड़ा साफ करने के लिए तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। स्थानीय दुकानदारों ने भी बताया कि जलभराव के कारण उनके कारोबार पर असर पड़ा है। वाहन भी अक्सर फंस जाते हैं। बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है। स्थानीय समाजसेवी प्रेम सिंह ने कहा कि इलाके में लंबे समय से विकास का नामोनिशान नहीं है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। उनका कहना है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो सड़क पर पानी और गंदगी से गंभीर दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं।
बसंत एवेन्यू में सीवरेज का पानी और कूड़ा सड़कों पर, इलाके में हर तरफ बीमारियों का खतरा बढ़ा
2
previous post