बस्तर के तीरथगढ़ वाटरफॉल में गिरने से नाबालिग की मौत, सेल्फी लेते वक्त हुआ हादसा

by Carbonmedia
()

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में मौजूद तीरथगढ़ वॉटरफॉल में रविवार (1 जून) को एक बड़ा हादसा हुआ है, यहां एक नाबालिग की वाटरफॉल के उंचाई से सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से नीचे कुंड में गिरकर मौत हो गयी है, पिछले कुछ दिनों से लगातार बस्तर में हो रही बारिश की वजह से वॉटरफॉल में जल का स्तर बढ़ गया है, जिसके चलते नाबालिग के शव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.


जानकारी के मुताबिक विशाखापट्टनम से 2 परिवार जिसमें 23 लोग शामिल हैं, यह सभी बस्तर के पर्यटन स्थल घूमने आए हुए थे, और सबसे पहले तीरथगढ़ वॉटरफॉल पहुचे  हुए थे, यहां तीरथगढ़ वॉटरफॉल में फोटो खींचाते वक्त पवन सात्विक राव नाम का 17 वर्षीय नाबालिग तीरथगढ़ वाटरफॉल के ऊपर सेल्फी लेने चले गया और यहां पर फिसलने से सीधे नीचे कुंड में गिरकर उसकी मौत हो गई, वहां मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने भी नाबालिग के शव को ढूंढने  काफी मशक्कत की लेकिन सफल नहीं होने के बाद मौके पर पहुंची.


’पर्यटन स्थल में सुरक्षा के नहीं है पुख्ता इंतजाम'
दरभा पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी, कई घंटे मशक्कत करने के बाद एसडीआरएफ के जवानों ने शव को  ढूंढ निकाला. इधर नाबालिग के पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. बस्तर के तीरथगढ़ में ही पिछले दो सालों में यह 6 ठवीं घटना है ,जिसमें वॉटरफॉल के ऊपर से गिरने से पर्यटकों की मौत हो गयी है, वाटरफॉल में पर्यटकों के द्वारा लापरवाही बरतने के चलते इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं पर्यटन विभाग ने भी यहां पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया है, जिस वजह से इस तरह के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं.


’शव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी'
दरभा के थाना प्रभारी सी.आर नाग ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम तीरथगढ़ पर्यटन स्थल पहुंची  स्थानीय गोताखोरों के द्वारा नाबालिग के शव की  खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कई घंटे तक मशक्कत करने के बाद भी शव नहीं मिला, जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को इसकी सूचना दी गई, थाना प्रभारी ने बताया कि बारिश की वजह से तीरथगढ़ वॉटरफॉल का जलस्तर बढ़ा हुआ है इस वजह से शव को ढूंढने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है, 2 परिवार के करीब 23 लोग  विशाखापट्टनम से यहां घूमने आए हुए थे, 


’बढ़ा दी गई है पर्यटन स्थल में सुरक्षा ‘
वहीं पर्यटन स्थल में सुरक्षा के सवाल पर थाना प्रभारी सी.आर नाग ने कहा कि दरभा थाना से भी यहां जवानों की ड्यूटी लगाई जाती है ,लेकिन वाटरफॉल के ऊपर इस हादसे के दौरान किसी को पता नहीं चला, वाटरफॉल के ऊपर से सेल्फी लेने के चलते नाबालिग का पैर फिसला और वह कुंड में जा गिरा ,सुरक्षा के लिहाज से यहां फेनेंसिंग की गई है, लेकिन इसके बावजूद पर्यटक इसे पार  कर सेल्फी लेने के लिए जाते हैं और इस तरह के हादसे का शिकार हो जाते हैं, फिलहाल इस हादसे के बाद पर्यटन स्थल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.


ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में होगी शिक्षकों की भर्ती, पहले फेज में 5 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment