उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने मामला सामने आया है. यहां कलवारी थाना क्षेत्र के रमचनपुर गांव में एक दलित युवक को सरेआम सड़क पर लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पीटा गया. इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं. फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना रमचनपुर गांव में दिनदहाड़े घटी. पीड़ित युवक की पहचान एक दलित छात्र के रूप में हुई है, जिसे कुछ सवर्ण जाति के दबंगों ने निशाना बनाया. वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे दबंग युवक को घेर लेते हैं और फिर उस पर लात-घूंसों की बरसात कर देते हैं. एक दबंग को बेल्ट से भी युवक को पीटते हुए देखा जा रहा है. युवक दर्द से कराहता रहा और खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन दबंगों को उस पर ज़रा भी रहम नहीं आया. ऐसा लग रहा था मानो वे किसी पुरानी रंजिश का बदला ले रहे हों या सिर्फ अपनी दबंगई का प्रदर्शन कर रहे हों.
लोगों में आक्रोश
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुआ, लोगों में भारी आक्रोश फैल गया. हज़ारों की संख्या में लोगों ने इसे शेयर किया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वीडियो में दिख रही गुंडागर्दी और जातिगत उत्पीड़न ने प्रशासन को भी हरकत में ला दिया.
जानकारी मिलते ही कलवारी थाना पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने दबंगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
छात्र गंभीर रूप से घायल
इस बर्बर पिटाई में पीड़ित दलित छात्र को सिर में काफी चोटें आई हैं. उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, चोटें गंभीर हैं, लेकिन उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. यह घटना केवल एक मारपीट का मामला नहीं है, बल्कि यह जातिगत उत्पीड़न और हिंसा का एक जीता-जागता उदाहरण है.
बस्ती: दलित छात्र पर दबंगों का कहर, वीडियो वायरल से पुलिस-प्रशासन में हड़कम्प, FIR दर्ज
1