7
Basti News: जनपद बस्ती में ज़मीन के एक गंभीर विवाद ने अब खूनी मोड़ ले लिया है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. भानपुर तहसील के मौजा बनजरिया, तप्प्पा कोठिला निवासी प्रमोद कुमार पाठक ने डीआईजी और जिलाधिकारी महोदय को एक विस्तृत प्रार्थना पत्र देकर दबंगों पर न केवल जानलेवा हमला करने, बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां देने और खुलेआम जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज आरोप लगाया है.
पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप
पीड़ित परिवार का कहना है कि उपजिलाधिकारी न्यायालय से स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद, विपक्षीगणों ने कानून को धता बताते हुए जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की. जब शम्भूनाथ और उनके परिवार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें बर्बरतापूर्वक पीटा गया. इस मामले में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप भी लग रहा है, जिससे पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है.
पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी को सौंपा प्रार्थना पत्र
पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिए गए अपने प्रार्थना पत्र में पूरी घटना का ब्यौरा दिया है. उन्होंने बताया है कि मौजा बनजरिया के गाटा संख्या पर उनके और फुलमती आदि के बीच बटवारे का एक वाद उप जिलाधिकारी महोदय की कोर्ट में धारा 116 के तहत लंबे समय से लंबित है. इस वाद की गंभीरता को देखते हुए, न्यायालय ने स्पष्ट रूप से स्थगन आदेश पारित किया हुआ है. इस आदेश का सीधा अर्थ यह है कि विवादित भूमि पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य, फेरबदल या कब्ज़ा पूरी तरह से प्रतिबंधित है और ऐसा करने पर कानूनी कार्यवाही की जा सकती है.
पीड़ित प्रमोद ने सुनाई आपबीती
पीड़ित प्रमोद के अनुसार, न्यायालय के स्पष्ट आदेश के बावजूद, हाल ही में विपक्षीगणों ने कानून और व्यवस्था को चुनौती देने का दुस्साहस किया. बुधिराम, पंकज, तुलसीराम, प्रदीप, कन्हैयालाल और उनके साथ 5-6 अज्ञात लोग अचानक उक्त गाटे पर आ धमके. प्रमोद पाठक का आरोप है कि उनके मना करने पर सभी विपक्षीगणों ने अपनी मर्यादा और इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं. उन्होंने प्रमोद को माँ-बहन की भद्दी-भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दिया. जब उन्हें ने विरोध किया, तो दबंगों ने अचानक लाठी और डंडों से लैस होकर उन पर हमला कर दिया. उनकी नीयत स्पष्ट रूप से जान से मारने की थी.
दबंगों ने दी खुली धमकी
मारपीट के बाद, जाते-जाते विपक्षीगणों ने प्रमोद और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की खुली धमकी दी. उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा, ‘अगर जमीन के पास आओगे तो सबको जान से मार देंगे और जमीन पर हम कब्ज़ा करेंगे. तुम्हें जो करना है कर लो.’ दबंगों ने अपनी दबंगई का रौब दिखाते हुए आगे कहा, ‘हमारा लड़का वीरेंद्र यादव PAC विभाग में है. वो सब देख लेगा, तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते.'
पीड़ित ने इस पूरी घटना के तुरंत बाद न्याय की उम्मीद में थाना प्रभारी, थाना सोनहा को एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें उन्होंने घटना का पूरा विवरण दर्ज कराया था. लेकिन पीड़ित के अनुसार, उनके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है.