रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनों की राखियां भाईयों की कलाई तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने तैयारी कर ली है। इसको लेकर भिवानी के डाक विभाग ने कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी है। ताकि राखियां समय से पहुंचाई जा सके। वहीं स्पेशल काउंटर भी बनाए गए हैं, जहां पर राखियों की बुकिंग करके भेजी जा सकती है। भिवानी मंडल डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए बताया कि रक्षाबंधन को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली है। पोस्ट ऑफिस में अतिरिक्त काउंटर लगाए गए हैं। अगर भीड़ बढ़ती है तो काउंटर की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। जिससे की महिलाएं अपने भाईयों की राखियां आसानी से भेज पाएं। वहीं सामान्य डाक की लाइन में भी नहीं लगना पड़े। इसलिए यह अतिरिक्त व्यवस्था करके काउंटर लगाए गए हैं। कर्मचारियों का ड्यूटी टाइम बढ़ाया
उन्होंने बताया कि पोस्टमैन की ड्यूटी का टाइम भी बढ़ा दिया है। सामान्य दिनों में पोस्टमैन की ड्यूटी का टाइम सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होता है। लेकिन रक्षाबंधन तक सभी पोस्टमैन की ड्यूटी बढ़ा दी गई है और पोस्टमैन जरूरत के अनुसार रात 7 से 8 बजे तक भी डाक वितरित करेंगे। जब तक कि बहनों की राखियां वितरित नहीं हो जाती, ड्यूटी ऑफ नहीं करेंगे। साथ ही डाक विभाग रक्षाबंधन के दिन भी वर्किंग रहेगा। वहीं रक्षाबंधन के दिन भी अगर कोई पोस्ट के माध्यम से राखियां पहुंचती हैं तो उनकी डिलीवरी उसी दिन की जाएगी। ताकि महिलाओं ने जिस उम्मीद से राखियां भेजी हैं, वह इच्छा पूरी हो सके और बहन-भाई के प्रेम के इस त्योहार पर बहनों की राखियां उनके भाईयों तक पहुंच सके। 10 रुपए में वाटरप्रूफ लिफाफा भी उपलब्ध
भिवानी मंडल डाकघर अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए वाटरप्रूफ लिफाफे भी तैयार किए गए हैं। जिसकी कीमत 10 रुपए रखी गई है। फिलहाल मानसून का समय चल रहा है। ऐसे में बारिश के कारण पोस्ट ना भीगे, इसको ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ लिफाफे की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। पोस्ट ऑफिस में ये लिफाफे भी उपलब्ध करवाए गए हैं। साथ ही उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे बिना देरी किए राखियां पोस्ट के माध्यम से भेज दें। अगर लेट होती है तो पहुंचाने में दिक्कत होगी। अगर समय से भेज दें तो राखियां समय से पहुंच जाएंगी।
बहनों की राखियां भाईयों तक पहुंचाने की तैयारी:भिवानी डाक विभाग ने ड्यूटी टाइम बढ़ाया, स्पेशल काउंटर बनाए, 10 रुपए में मिलेगा वाटरप्रूफ लिफाफा
1