लुधियाना| एक युवती को पुरानी दोस्ती निभाना भारी पड़ गया। युवक ने दोस्ती का गलत फायदा उठाते हुए उसकी अश्लील फोटो वायरल कर दी और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। थाना जोधेवाल की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान सत्येंद्र मोरिया उर्फ शुभम, निवासी ईस्ट मुंबई के रूप में हुई है। एसएचओ जसबीर सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत में कहा कि कुछ साल पहले वह अपने गांव में एक पारिवारिक समागम में गई थी। वहीं उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई और दोनों में दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे बातों का सिलसिला फोन और सोशल मीडिया पर शुरू हो गया। इस दौरान दोनों ने आपस में फोटो भी शेयर किए। शिकायत के मुताबिक, बाद में युवक ने ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी और पीड़िता की अश्लील तस्वीरें उसके भाई को भेज दीं। यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के भाई को भी धमकाना शुरू कर दिया। मामला गंभीर होते देख परिजन पुलिस के पास पहुंचे, जिसके बाद केस दर्ज किया गया। फिलहाल आरोपी फरार है, और पुलिस की टीम गिरफ्तारी के लिए मुंबई में छापेमारी कर रही है।
बहन की अश्लील तस्वीरें भाई को भेज युवक ने की ब्लैकमेलिंग, केस दर्ज
3