झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में एक ज्वेलरी शोरूम पर चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसमें एक बदमाश चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहा है। आरोपी ने बखूबी ढंग से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों ने उसका पीछा कर लूट का सामान तो उसे छीन लिया मगर लुटेरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। लूट की वारदात बहादुरगढ़ शहर के बीच से होकर गुजर रहे दिल्ली रोहतक रोड पर हुई है। जहां से सिटी पुलिस थाना महज 100 मीटर की दूरी पर है। बहादुरगढ़ के दिल्ली रोहतक रोड पर झज्जर मोड़ के पास सूरजभान रामनिवास ज्वेलर्स की दुकान है। यहां दोपहर के समय एक युवक सोने के आभूषण खरीदने के बहाने से शोरूम के अंदर दाखिल हुआ। उसने एक सोने की अंगूठी खरीदने की बात कही और दुकानदार को पैसे देने के लिए बैग के अंदर हाथ डाला लेकिन उसने रुपए या फिर एटीएम कार्ड की बजाय बड़ा सा चाकू निकाल लिया। चाकू दिखाकर ज्वेलरी शोरूम मालिक को डराया सबसे पहले उसने ज्वेलरी शोरूम के मालिक के पास बैठे कारीगर पर हमला करने का प्रयास किया और बाद में चाकू दिखाकर ज्वेलरी शोरूम के मालिक रामनिवास को भी डराया धमकाया। इतना ही नहीं उसने जान से मारने की धमकी देकर दुकान में रखे सारे सोने के आभूषण ले लिए और अपने बैग में डालकर भाग निकला। आरोपी हमलावर के ज्वेलरी शोरूम से बाहर निकालते ही कारीगर ने शोर मचा दिया। जिसके बाद आसपास के दुकानदार इकट्ठा हुए और शहर के बराही रोड पर दुकानदारों ने लुटेरे का पीछा किया। व्यापारियों ने की गश्त बढ़ाने की मांग दुकानदारों ने उससे लूट का सामान तो छीन लिया मगर वह लुटेरा चाकू दिखाकर भागने में कामयाब हो गया। लूट की वारदात बहादुरगढ़ सिटी पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। हरियाणा स्वर्णकार संघ के उप प्रधान बजरंग ने पुलिस से आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और शहर में पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग की है। ताकि इस तरह की वारदात होने से रोकी जा सके।
बहादुरगढ़ के ज्वैलरी शोरूम पर चाकू दिखाकर लूट:शहर थाना दुकान से 100 मीटर दूर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
2