बहादुरगढ़ नगर परिषद बोर्ड के 3 साल पूरे हो गए हैं। इस उपलक्ष्य में शहर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में शहर भर के पार्षद, समाजसेवी और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बहादुरगढ़ नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि उन्होंने पिछले 3 साल में बिना किसी भेदभाव के शहर भर में विकास कार्य करवाए हैं। शहर की सड़कों, गलियों और पार्कों का पुनर्निर्माण करवाया गया है। शहर के सौंदर्य करण पर भी काम किया गया है। शहर में जल भराव की समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। बहादुरगढ़ को विकसित करने का एक्शन प्लान तैयार चेयरपर्सन सरोज राठी का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र उद्देश्य बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाना है जिसे पूरा करने के लिए वे शहर में काम कर रही है। आने वाले समय में बहादुरगढ़ को बेहतर ढंग से विकसित करने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है। नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही दिव्य नगर योजना के तहत बहादुरगढ़ में जल्द ही विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे।
बहादुरगढ़ नगर परिषद बोर्ड के 3 साल हुए पूरे:3 साल होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया मेगा रक्तदान शिविर
9