झज्जर जिले के बहादुरगढ़ डीटीपी की ओर से मंगलवार को ओमेक्स सिटी के नजदीक कसार रोड पर बनाए जा रहे हनुमान मंदिर पर जेसीबी चला दी गई। इससे लोगों में काफी रोष व्याप्त है। हालांकि मौके पर तोड़फोड़ करने पहुंचे अधिकारियों को मंदिर कमेटी के सदस्यों के अलावा आमजन के विरोध का सामना भी करना पड़ा। साथ ही अधिकारियों की शिकायत सीएम नायब सैनी से किए जाने की बात कही है। दरअसल, कसार रोड पर संकट मोचन बालाजी सेवा ट्रस्ट की ओर से एक मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण दो महीने से जारी है। मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर (डीटीपी) अंजू जैन विभाग के जेई सुमित, राजकुमार, एटीपी सतीश व अन्य कई अधिकारियों को साथ लेकर मंदिर निर्माण को ध्वस्त करने के लिए पहुंची। कमेटी सदस्यों व आमजन ने अधिकारियों से मंदिर निर्माण को न तोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन डीटीपी अंजू जैन ने लोगों और कमेटी सदस्यों की एक न सुनते हुए मंदिर पर जेसीबी चलाने के आदेश दिए। मंदिर पर चला डीटीपी का पंजा इसके बाद यहां बनाए गए पिलरों और सरियों को तहस-नहस कर दिया गया और दीवार भी गिरा दी गई। इससे लोगों में काफी रोष पनप गया। हालांकि लोगों के रोष को देखते हुए कर्मचारियों ने वहां से जेसीबी को हटाया, लेकिन जब तक मंदिर की नींव और खड़े किए गए पिलरों को तोड़ा जा चुका था। संकटमोचन बालाजी सेवा ट्रस्ट के सदस्य रमेश भगत, सतीश कुमार, भाजपा नेता श्रीराम खटोड़, जगत नारायण, डॉ. संदीप सैनी, सचिन मित्तल, देवेंद्र मित्तल, ऋषि भारद्वाज, राजेश गोयल, डॉ. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि डीटीपी की ओर से मंदिर निर्माण को किए गए ध्वस्त से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। मंदिर के लिए हो चुके 15 लाख खर्च मंदिर के निर्माण पर अब तक 15 लाख रुपए से अधिक खर्च किए जा चुके हैं। यहां पर एक भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण होना है, लेकिन डीटीपी की ओर से मंदिर निर्माण पर चलाई गई जेसीबी से उनमें काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि मंदिर में की गई तोड़फोड़ को लेकर वे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिलेंगे और अधिकारियों की शिकायत करेंगे। उनका कहना है कि अधिकारियों को बताने के बावजूद कि यहां पर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है, उन्होंने इसे ध्वस्त करने का काम किया है। मंदिर की नींव पिछले वर्ष नवंबर माह में रखी गई थी। मुख्यातिथि के रूप में सांपला स्थित आश्रम के बाबा कालीदास, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली, बालाजी मंदिर के महंत गणेश बाबा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति पहुंचे थे।
बहादुरगढ़ में डीटीपी ने मंदिर निर्माण किया ध्वस्त:कमेटी के मेंबर ने जताया विरोध, लगाया भेदभाव का आरोप, बोले- खर्च किए जा चुके 15 लाख
0