बहादुरगढ़ में बेखौफ चोरों का आतंक देखने को मिला है। यहां के रेलवे रोड पर स्थित एक दुकान के शटर का ताला तोड़कर चोर ने करीब साढ़े तीन लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जिसमें एक चोर दुकान के शटर का ताला तोड़ते हुए और नकदी चोरी करते हुए साफ दिखाई दे रहा है। बहादुरगढ़ की अनाज मंडी के निवासी राजेश का घी-तेल का थोक का व्यवसाय है। उसने रेलवे रोड पर काठमंडी में दुकान कर रखी है। रविवार की देर शाम सात बजे दुकान बंद करके राजेश अपने घर पर चले गए थे। इसी रात को दुकान को निशाना बनाया गया। दुकान संचालक राजेश ने कहा कि सोमवार की सुबह दुकान पर आए तो वारदात का पता चला। फिंगर एक्सपर्ट ने जुटाए सबूत शटर के ताले टूटे हुए थे और अंदर शीशे के दरवाजों के लॉक भी टूटे हुए थे। काउंटर का सामान बाहर बिखरा पड़ा था। उसमें रखा करीब साढ़े तीन लाख रुपए का कैश नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उधर, सूचना पाकर लाइन पार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंगलवार को सीआईए और फिंगर एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। देर रात दिया गया वारदात को अंजाम चोरी की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। वारदात को एक की नकाबपोश चोर ने अंजाम दिया है। रात एक बजकर 49 मिनट पर शटर के ताले तोड़ने के बाद एक बजकर 57 मिनट पर वह अंदर घुसा। इस दौरान तेजी से शीशे के दरवाजों व दराज के लॉक तोड़कर नकदी निकालकर एक बजकर 59 मिनट पर निकल गया। उधर, पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है। मगर अब तक चोर का कोई सुराग नहीं मिला है।
बहादुरगढ़ में ताला तोड़कर साढ़े 3 लाख रुपए चोरी:सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात की तस्वीरें, अज्ञात चोर ने दिया वारदात को अंजाम
2