बहादुरगढ़ में तीन जगह से टूटी मुंगेशपुर ड्रेन, बारिश शुरू:नाव में मिट्टी ढोकर तटबंध करेंगे दुरुस्त, हुडा विभाग का भवन गिरा

by Carbonmedia
()

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में तीन जगह से टूटी मुंगेशपुर ड्रेन को पाटने में परेशानी आ रही है। सिंचाई विभाग व नगर परिषद के सैकड़ों कर्मचारी ड्रेन के किनारे पाटने में लगे हैं, लेकिन ड्रेन के किनारे ऐसी जगह से टूटे हुए हैं कि वहां तक मिट्टी के कट्टों को ले जाना परेशानी बनी हुई है। ऐसे में पानी लगातार आसपास लगती कालोनियों में भर रहा है, जिससे लोगों पर जान-माल का खतरा मंडरा रहा है। अब सिंचाई विभाग ने नाव की मदद से ड्रेन के किनारे पाटने का निर्णय लिया है। ड्रेन के तीनों किनारों को दुरुस्त करने के लिए पांच हजार कट्टे मंगवाए हैं। इन कट्टों में मिट्टी भरकर नाव की मदद से सभी टूटे तटबंध ठीक किए जाएंगे। नाव अभी मौके पर नहीं आई है। दोपहर तक नाव के आने की संभावना है। जलभराव से हुडा का भवन गिरा बहादुरगढ़ के सेक्टर 6 की मार्केट में जलभराव के कारण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का पुराना कार्यालय भवन डह गया। पूरा भवन भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय लोगों की भीड़ नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मार्केट के दुकानदार विकास ने बताया कि ये भवन कई साल पहले कंडम घोषित कर दिया गया था। लेकिन अब तक इसे गिराया नही गया था। शुक्र है कि ये भवन जब गिरा तो यहां कोई नहीं था। कई कालोनियों में जलभराव, पलायन की बनी संभावना शहर के एक कोने से गुजर रही मुंगेशपुर ड्रेन यहां के कई वार्डों की 10 से ज्यादा कालोनियों व गांव परनाला के लिए इन दिनों मुसीबत बनी हुई है। कैचमेंट एरिया में हुई बारिश के कारण बहादुरगढ़ में यह ड्रेन तीन जगह से टूटी हुई है। गांव परनाला के पास दो जगह से तथा एक जगह झाड़ौदा बार्डर के पास टूटी हुई है। वार्ड 18 के विवेकानंद नगर, धर्म विहार, वार्ड 10 के छोटूराम नगर व गांव परनाला के काफी एरिया में पानी भरा हुआ है। ड्रेन को पाटने के लिए सिंचाई विभाग के पास पर्याप्त प्रबंध नहीं हैं। 24 घंटे से ज्यादा समय बीत चुका है लेकिन अब तक ड्रेन के टूटे किनारे ठीक नहीं हो सके हैं। ऐसे में पानी आबादी एरिया तक पहुंच रहा है। एसटीपी भी पानी में डूबा, लोगों पर दोहरी मार यहां के छोटूराम नगर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(STP) है। इसमें भी पानी भरा हुआ है। इस कारण सीवर का दूषित पानी ठीक ढंग से ड्रेन में नहीं निकाला जा रहा है। ऐसे में विवेकानंद नगर, गांव परनाला, धर्म विहार, छोटूराम नगर आदि कालोनियों में सीवर के दूषित पानी से भी लोगों पर दोहरी मार पड़ रही है। वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि हरिमोहन धाकरे का कहना है कि छोटूराम नगर की कई गलियों में पानी भरा हुआ है। लोग परेशान हैं। रोजमर्रा के काम नहीं हो रही हैं। यहां पर लेबर क्लास के लोग ज्यादा हैं। ऐसे में वे हर रोज पानी से होकर अपनी ड्यूटी पर जा रहे हैं। चार से पांच फीट तक गलियों में भरा पानी मुंगेशपुर ड्रेन बहादुरगढ़ से होते हुए दिल्ली के झाड़ौदा गांव, गीतांजलि कालोनी व नजफगढ़ तक जाती है। बहादुरगढ़ के बाद झाड़ौदा में यह ड्रेन कई जगह से टूट गई है और गांव झाड़ौदा के खेत पूरी तरह पानी से लबालब हो गई हैं। गीतांजलि कालोनी की गलियों में तो चार से पांच फीट तक पानी भर गया है। नजफगढ़ की विधायक नीलम कृष्ण पहलवान ने मंगलवार शाम को कालोनी में खुद तीन से चार फीट पानी में उतरकर लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई तथा उनका ढांढस बंधाया। उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द पानी निकासी के निर्देश दिए हैं और लोगों की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। परनाला के स्कूल में भरा पानी, टीचर परेशान बारिश के कारण गांव परनाला के स्कूल में पानी भर गया है। बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी काफी संख्या में टीचर मौके पर पहुंचे, लेकिन वे पानी की वजह से स्कूल के अंदर नहीं जा पाए। टीचरों ने मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अशोक राठी को मौके पर बुलाया और पानी निकासी की मांग की। अशोक राठी ने बताया कि स्कूल से पानी की निकासी करवाई जाएगी, ताकि बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो। कसार में जोहड़ ओवरफ्लो, निकासी शुरू बारिश के कारण और साथ लगते इंडस्ट्री एरिया के पानी की वजह से यहां के गांव कसार के सभी जोहड़ ओवरफ्लो हो गए हैं। जोहड़ों का पानी ओवरफ्लो होकर आबादी एरिया की ओर बह रहा है। इस कारण कई गलियों जलभराव हो गया है। ग्रामीणों ने बुधवार सुबह इस पानी की निकासी की मांग तो सरपंच टोनी कसार ने तुरंत जेसीबी की मदद से नाले की खुदाई शुरू करवाई है। पानी निकासी के प्रबंध किए गए हैं, ताकि ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सरपंच टोनी ने बताया कि गांव के सभी जोहड़ ओवरफ्लो हो गए थे। गांव में बाहरी पानी आने की वजह से यह समस्या हुई है। पानी निकासी के प्रबंध किए गए हैं। उम्मीद है कि ग्रामीणों को जलभराव जैसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। SDRF की टीम ने किया दौरा बहादुरगढ़ में कई जगह से टूटी और ओवरफ्लो मुंगेशपुर ड्रेन को दुरुस्त करने के लिए बुलाई राज्य आपदा प्रबंधन यानी SDRF की टीम ने दौरा किया। डीसी स्वप्निल रविन्द्र पाटिल ने अधिकारियों के साथ ट्रेक्टर पर और नाव पर बैठकर मुंगेशपुर ड्रेन से जलभराव वाले क्षेत्र का दौरा। रिहायशी क्षेत्रों व आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्टरियों में भरा पानी। झज्जर एरिया में करीब 11 हजार एकड़ में खड़ी फसल में पानी भरने से हुआ नुकसान। डीसी ने कहा कि पानी निकासी के लिए पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पम्प सेट की पूरी व्यवस्था है। पानी निकासी लगातार जारी है। नुकसान को लेकर किसान क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसलों का ब्योरा दर्ज कराए। लोगों की मदद से ड्रेन करेंगे ठीक इस संबंध में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता ईशान सिवाच ने बताया कि ड्रेन तीन जगह से टूटी हुई है। जहां से किनारे टूटे हुए हैं, वहां पर न तो मशीन जा सकती है और ना ही लोगों की मदद से इन्हें ठीक किया जा सकता है। इसी वजह से अब नाव मंगवाई गई है। नाव में मिट्टी के कट्टे भरकर किनारों को पाटने का काम किया जाएगा, ताकि आबादी एरिया में पानी को घुसने से रोका जा सके।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment