झज्जर जिले के बहादुरगढ़ शहर में जलभराव की समस्या कम होने के बजाय लगातार गंभीर होती जा रही है। मंगलवार को मुंगेशपुर ड्रेन में पानी का बहाव करीब 6 इंच और बढ़ गया, जिसके चलते छोटूराम नगर और वार्ड-18 के विवेकानंद नगर में जलभराव और बढ़ रहा है। विवेकानंद नगर की गलियों और घरों में दो से ढाई फुट तक पानी भरा हुआ है, जिससे लोगों काे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड पार्षद संदीप दहिया ने बताया कि विधायक राजेश जून ने सोमवार को इलाके का दौरा किया था और पानी निकासी के लिए दो ट्रैक्टर लगाए थे। लेकिन दोनों ट्रैक्टर रात होते-होते बंद हो गए। रात करीब 11:40 बजे नगर परिषद से एक और ट्रैक्टर की मांग की गई, जिसे लगवाया गया। वर्तमान में विवेकानंद नगर में तीन ट्रैक्टर लगातार काम कर रहे हैं, जिनमें से दो पिछले 10 दिन से लगे हुए हैं और एक सोमवार रात से लगाया गया है। नहीं हो रहा पानी कम इसके अलावा धर्म बिहार में एक ट्रैक्टर और परनाला सीवर लाइन पर 2 सितंबर से ट्रैक्टर चल रहे हैं। बावजूद इसके, पानी की निकासी नहीं हो पा रही है और हालात जस के तस बने हुए हैं। इलाके के लोग भारी परेशानी झेल रहे हैं। घरों में घुटनों तक पानी भरा है, बच्चों और बुजुर्गों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। गंदे पानी से बदबू फैल रही है और स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ रहे हैं। स्थानीय लोग नगर परिषद और प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और तुरंत राहत कार्य तेज करने की मांग कर रहे हैं।
बहादुरगढ़ में मुंगेशपुर ड्रेन का जलस्तर बढ़ा:विवेकानंद नगर-छोटूराम नगर में हालात बदतर, निकासी के लिए लगाए ट्रैक्टर, रात होते ही हुए बंद
13