Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास आज गुरुवार (12 जून) को एयर इंडिया का AI-171 विमान क्रैश हो गया है. यह फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रहा थी. यह हादसा अहमदाबाद के मेघानीनगर के पास हुआ है. फिलहाल रेस्क्यू और बचाव का काम चल रहा है. वहीं इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने दुख जताया है.
अहमदाबाद विमान हादसे पर सीएम योगी ने कहा-“अहमदाबाद में एक दुखद दुर्घटना हुई है, एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह लंदन जा रहा था, बहुत सारे यात्रियों की जान चली गई है. मैं यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.” इसके साथ ही यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे की घटना अत्यंत ही हृदयविदारक और पीड़ादायक है. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की कामना करता हूँ.”
बता दें कि जब यह फ्लाइट क्रैश हुई तो इसमें 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे. वहीं एयर इंडिया ने इस हादसे पर दुख जताया है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी को भी ब्लैक कर लिया है. एयर इंडिया ने बताया कि जो फ्लाइट क्रैश हुई है उसमें 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक है और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. इसके साथ ही एयर इंडिया ने यात्री हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया है.
वहीं अभी तक इस हादसे में मरने वाले लोगों की सटीक जानकारी नहीं है, लेकिन कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. गुजरात के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के 2-3 मिनट के भीतर ही पुलिस और अन्य एजेंसियां मौके पर पहुंच गईं. लगभग 70-80% क्षेत्र साफ हो चुका है औक सभी एजेंसियां द्वारा रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है.
‘हे भगवान देश पर किसकी बुरी नजर लग गई…’, अहमदाबाद हादसे पर अखिलेश यादव के नेता की प्रतिक्रिया
‘बहुत सारे यात्रियों की जान चली गई है…’, अहमदाबाद हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ हुए भावुक
6