Najmul Hossain Shanto Left Bangladesh Captaincy: नजमुल हुसैन शांतों ने बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने यह फैसला श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 की हार के बाद लिया है. बांग्लादेश-श्रीलंका सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, वहीं दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को पारी और 78 रनों के विशालकाय अंतर से हार झेलनी पड़ी है. दूसरे मैच के समापन के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नजमुल शांटो ने कहा कि वो टीम की बेहतरी के लिए कप्तानी छोड़ रहे हैं.
दूसरे मैच में नजमुल शांटो दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 27 रन बना पाए. उन्होंने कप्तानी छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा, “मैंने टीम की बेहतरी के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है, मुझे लगता है कि यह टीम के लिए अच्छा होगा. मैं पिछले कुछ साल से टीम का हिस्सा बना रहा हूं और मेरी नजर में तीन फॉर्मेट में तीन अलग-अलग कप्तान सही नहीं है.”
मुझे नहीं पता, कौन क्या सोचेगा…
नजमुल शांटो ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, “मुझे नहीं पता, बोर्ड इस बारे में क्या सोचेगा और मैं बोर्ड के फैसले का सम्मान करूंगा, लेकिन यह मेरा व्यक्तिगत फैसला है. मुझे लगता है कि तीन अलग-अलग कप्तान होना टीम के लिए अच्छी बात नहीं है. मैं नहीं चाहता कि कोई भी सोचे कि मैंने भावनात्मक आधार पर यह फैसला लिया है. मैं सबकुछ साफ कर देना चाहता हूं कि मैंने सिर्फ टीम की बेहतरी के लिए यह फैसला लिया है.”
नजमुल शांटो ने नवंबर 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पहली बार बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने कुल 14 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश की टेस्ट टीम को लीड किया, जिनमें से उनकी टीम 4 टीम जीती, लेकिन 9 मैचों में टीम को हार झेलनी पड़ी. बतौर कप्तान शांतो ने टेस्ट मैचों में 36.24 के औसत से रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच WTC पॉइंट्स टेबल का हाल, जानें इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया कौन से नंबर पर
बांग्लादेश क्रिकेट में मची उथल-पुथल, सिर्फ इतने मैचों के बाद नजमुल हुसैन शांटो ने छोड़ी कप्तानी
9