श्रीलंका को टी20 सीरीज में धूल चटाने के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. बांग्लादेश ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है. लिट्टन दास को एक बार फिर टीम की कमान सौंपी गई है.
बांग्लादेश ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. BCB ने वही टीम चुनी है, जिसने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में इतिहास रचा था. हाल ही में बांग्लादेश ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती. श्रीलंका में धूम मचाने के बाद अब बांग्लादेश की टीम अपने घर पर पाकिस्तान से भिड़ेगी.
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 20 जुलाई को ढाका में खेला जाएगा. इसके बाद 22 जुलाई को दूसरा टी20 मैच और 24 जुलाई को तीसरा व अंतिम टी20 मैच खेला जाएगा. सभी मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. पाकिस्तान भी इस सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर चुका है. पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे स्टार खिलाड़ी इस दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं हैं.
बांग्लादेश ने 2-1 से श्रीलंका को हराया
बांग्लादेश की टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे से लौटी है. श्रीलंका में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद बांग्लादेश की टीम पहला टी20 मैच भी हार गई थी, लेकिन फिर दूसरे और तीसरे टी20 में बांग्लादेश ने पलटवार किया और इतिहास रच दिया. बांग्लादेश ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया.
पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम- लिट्टन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तौहीद हृदोय, जाकिर अली, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए किया टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
1