बाइक सवार बदमाशों ने BJP नेता पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, दिनदहाड़े वारदात से मचा बवाल

by Carbonmedia
()

Tamil Nadu BJP Leader Killed: तमिलनाडु के दिंडीगल जिले के सनरपट्टी के पास एक सनसनीखेज घटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान 39 वर्षीय बालकृष्णन के रूप में हुई है, जो राजकपट्टी के रहने वाले थे.
जानकारी के अनुसार बालकृष्णन गुरुवार (3 जुलाई, 2025) को शाम करीब 6 बजे अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार हथियारबंद बदमाशों के एक गिरोह ने उन्हें घेर लिया. हमलावरों ने सरेआम उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया और गंभीर रूप से घायल करने के बाद उन्हें खून से लथपथ हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए.
पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गए हमलावर  मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी, लेकिन हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो चुके थे. कुछ ही देर में सनरपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और बालकृष्णन का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दिंडीगल जिला सरकारी अस्पताल भिजवाया.
बता दें कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण एक संभावित वित्तीय विवाद बताया जा रहा है. हालांकि, अधिकारियों ने कहा है कि हत्या के पीछे के असल मकसद और हमले में शामिल सभी आरोपियों की पहचान के लिए गहन जांच जारी है.
संदिग्धों की तलाश में जुटी पुलिस  इस घटना को लेकर बीजेपी नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है. बालकृष्णन की हत्या के विरोध में कई जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तार की मांग की है और तमिलनाडु सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
बीजेपी नेता की हत्या को देखते हुए फिलहाल इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुटी है. यह घटना राजनीतिक और स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ा सकती है, जिसे देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है.
ये भी पढ़ें: 
Watch: शराबियों का दिल तोड़ देगा ये वीडियो! 21 लाख की दारू की बोतलों पर चला बुलडोजर, नदी जैसी दिखी सड़क

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment