उत्तर प्रदेश के बागपत में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब यहां एक ऊंट की मौत के बाद उसे शमशान में दबाया गया. इस मामले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की. ग्रामीणों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए ऊंट मालिक और बुलडोजर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से शव को बाहर निकाला और पशु चिकित्सकों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया.
जानकारी के मुताबिक सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव निवासी मोमीन के ऊंट की मौत हो गई थी. इसके बाद मोमीन ने ऊंट के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर तेड़ा गांव के श्मशान घाट में ले जाकर बुलडोजर से गड्ढा खुदवाकर दबा दिया. इसकी जानकारी जब एक स्थानीय युवक ने ग्रामीणों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी तो मामला गरमा गया.
ग्रामीणों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करार देते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि ऊंट का शव किसी अन्य स्थान पर दबाया जा सकता था, लेकिन इसे जानबूझकर श्मशान घाट में दबाया गया.
पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई
हंगामा बढ़ता देख रविवार सुबह सिंघावली अहीर और बिनौली थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. नायब तहसीलदार और पटवारी की मौजूदगी में बुलडोजर से ऊंट का शव गड्ढे से निकाला गया. ग्रामीणों की मांग पर पशु चिकित्सकों डॉ. शुभम कुमार, डॉ. अक्षय बलियान और डॉ. मानव चौधरी ने शव का पोस्टमार्टम किया. इसके बाद शव को दूसरे स्थान पर दबवाया गया.
बजरंग दल और ग्रामीणों की तहरीर
बजरंग दल कार्यकर्ता अंशुल पंवार, शुभम राजपूत, सचिन, पवन आदि ने ऊंट मालिक मोमीन और बुलडोजर चालक पर श्मशान घाट में ऊंट का शव दबाकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया. उन्होंने थाने में तहरीर देकर दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ऊंट की हत्या की गई और फिर शव को श्मशान घाट में दबाया गया.
पुलिस जांच शुरू
सिंघावली अहीर थाना प्रभारी सोनवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर ऊंट मालिक मोमीन और बुलडोजर चालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. मोमीन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बागपत: ऊंट दफनाने को लेकर गांव में सांप्रदायिक तनाव, पुलिस ने निकाला शव, पोस्टमार्टम कराया
1