यूपी के बागपत में उस समय सनसनी फ़ैल गयी, जब यहां के खेकड़ा कस्बे में शनिवार रात गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक डॉ. संदीप शाह पर दो बाइक सवार बदमाशों ने गोलीबारी कर दी. हमले में डॉ. संदीप शाह घायल हो गए, जिन्हें तत्काल खेकड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक खेकड़ा के मोहल्ला रामपुर निवासी डॉ. संदीप शाह, जिनकी पत्नी अलका देवी वर्तमान में गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज की प्रबंधक हैं. शनिवार रात करीब 8 बजे बड़ागांव रोड पर अपने ईंट भट्ठे के पास टहल रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर दो गोलियां चलाईं. एक गोली मिस हो गई, जबकि दूसरी उनके पेट के पास से छूती हुई निकल गई जिससे वह घायल हो गए. डॉ. शाह भागकर ईंट भट्ठे पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत खेकड़ा CHC पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ रेफर कर दिया गया.
जयंत चौधरी के निजी सहायक के पिता हैं डॉ. शाह
डॉ. संदीप शाह का बेटा विश्वेंद्र शाह केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी का निजी सहायक है. बताया जाता है कि एक साल पहले डॉ. शाह के घर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र फेंका था, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला था. इस घटना ने बागपत की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
पुलिस की कार्रवाई और जांच
खेकड़ा थाना प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना की तहरीर मिलने पर औपचारिक जांच शुरू की जाएगी. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है, जिसमें पुरानी रंजिश और धमकी भरे पत्र का मामला भी शामिल है. हमलावरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
क्षेत्र में दहशत, सुरक्षा पर सवाल
केंद्र सरकार के मंत्री के निजी सहायक के पिता पर हमले ने खेकड़ा में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. यह घटना बागपत जिले में बढ़ती आपराधिक वारदातों की ओर भी इशारा करती है.
बागपत में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के PA के पिता पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
2