बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम बाजवा ‘बागी 4’ में छा गई हैं. उनकी एक्टिंग और डांस मूव्स ने दर्शकों को उनका कायल कर लिया है. ‘बागी 4’ के बाद भी एक्ट्रेस के पास एक के बाद एक फिल्मों की लाइन लगी हैं. आने वाले समय में सोनम रोमांटिक से लेकर देशभक्ति तक की फिल्मों में नजर आएंगी. इन फिल्मों की रिलीज डेट भी सामने आ गई है.
5 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं. वहीं हरनाज कौर संधू भी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई दी हैं. फिल्म में सोनम बाजवा अहम रोल में हैं. ‘बागी 4’ के बाद अब एक्ट्रेस के पास तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें से दो फिल्में इसी साल बड़े पर्दे पर आएंगी. वहीं एक फिल्म अगले साल रिलीज होगीय
एक दीवाने की दीवानियत
‘बागी 4’ के बाद सोनम बाजवा रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में दिखाई देंगी.
इसी साल रिलीज होने वाली फिल्म मेंं एक्ट्रेस हर्षवर्धन राणे के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
‘एक दीवाने की दीवानियत’ 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर इस फिल्म को मिलाप जवेरी डायरेक्ट कर रहे हैं.
बॉर्डर 2
सोनम बाजवा सनी देओल की देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का भी हिस्सा हैं.
जेपी दत्ता की इस फिल्म में एक्ट्रेस दिलजीत दोसांझ के अपोजिट कास्ट किया गया है.
‘बॉर्डर 2’ अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर, 22 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी.
फिल्म में वरुण धवन, अहान शेट्टी और मेधा राणा भी अहम रोल में दिखाई देंगे.
निक्का जेलदार 4
सोनम बाजवा के पास पंजाबी फिल्म ‘निक्का जेलदार 4’ भी है जिसमें वो एमी विर्क के साथ नजर आएंगी.
निक्का जेलदार पहले 12 सितंबर, 2025 को रिलीज होने वाली थी.
लेकिन पंजाब में आई बाढ़ के चलते फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है.
सिमरजीत सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अब 2 अक्टूबर को थिएटर्स में दस्तक देगी.