Dhirendra Krishna Shastri Appeal: मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम में एक और बड़ा हादसा हो गया. 3 जुलाई को टेंट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. अब पांच दिन बाद (मंगलवार, 8 जुलाई) को ढाबे की दीवार गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं और एक व्यक्ति की जान चली गई है. भारी बारिश के बीच एक हफ्ते में ही बागेश्वर धाम में दो बड़े हादसे हो गए हैं. इसको लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रद्धालुओं से एक बड़ी अपील की है.
दरअसल, गुरु पूर्णिमा के पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु बागेश्वर धाम में इकट्ठा होते हैं और त्योहार मनाते हैं. इस दौरान कथाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है और भीड़ बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में अत्यधिक भीड़ और बारिश को देखते हुए लोग इस बार धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अनुरोध किया है कि घर पर ही गुरु पूर्णिमा मनाएं.
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए धीरेंद्र शास्त्री की अपीलधीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक दिन लाखों की संख्या में लोग गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. हालांकि, बारिश और भीड़ अधिक होने के कारण उन्होंने भक्तों से घर बैठे ही गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने का आग्रह किया है. इस अपील का मकसद श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और धाम में व्यवस्था बनाए रखना है.
5 दिन में दो हादसेबागेश्वर धाम परिसर में पांच दिन के अंदर दो बड़े हादसे हो गए. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन (4 जुलाई) पर हजारों-लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. कथा अनुष्ठान के साथ तीन दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था. इससे एक दिन पहले तीन तारीख को टेंट गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, अब गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाने के लिए भी धाम में काफी भीड़ है. इस बीच ढाबे की दीवार गिरने से एक की मौत और कई घायल हो गए हैं. घायलों में से भी एक-दो लोगों की हालत गंभीर है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना लाजमी है.
बागेश्वर धाम में एक और हादसे के बाद धीरेंद्र शास्त्री का आया बड़ा बयान, भक्तों से कर दी यह अपील
1