भास्कर न्यूज | लुधियाना सराभा नगर थाना पुलिस ने लूट और चोरी की वारदातों में शामिल दो शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है, जो ब्लैक एक्टिवा (PB10GA9189) पर सवार होकर शहर में वारदात कर रहे थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो अलग-अलग इलाकों से छीने या चोरी किए गए थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुदामा मुहम्मद पुत्र चंद मुहम्मद निवासी मलकपुर और महबूब पुत्र लाल मुहम्मद निवासी ललतों कलां के रूप में हुई है। जांच अधिकारी एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें आकाशपुरी चौक, बाड़ेवाल रोड के पास गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक संदिग्ध हालत में एक्टिवा पर घूम रहे हैं और हाल ही में लूट व चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को मौके से काबू कर लिया। तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनके बारे में पूछताछ करने पर आरोपियों ने माना कि उन्होंने यह फोन शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी और झपटमारी की वारदातों में छीने थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने हाल ही में आखिरी वारदात बाड़ेवाल इलाके में की थी। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बाडे़वाल इलाके में लूट करने वाले 2 आरोपी 6 मोबाइल सहित काबू
4