चरखी दादरी जिले के बाढड़ा बीडीपीओ पर गांव चांदवास में कार्यरत जलकर्मी की हाजिरी रिपोर्ट फाड़कर सरकारी दस्तावेज नष्ट करने और पद के दुरूपयोग के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में दादरी एसपी को शिकायत देने के बाद शिकायतकर्ता व कार्यालय सहायक को जांच के लिए बाढड़ा पुलिस थाने बुलाया गया है। जलकर्मी के भाई ने दी थी शिकायत
बता दे कि बीते 7 जुलाई को गांव चांदवास निवासी राकेश ने दादरी एसपी को एक शिकायत दी थी जिसमें उसने बताया कि उसका सगा भाई राजेश कुमार ग्राम पंचायत चांदवास में जलकर्मी के पद पर कार्यरत है। नियमानुसार उसके भाई की प्रत्येक माह की हाजिरी रिपोर्ट ग्राम सरपंच से हस्ताक्षरित एवं मोहर बद्ध कर खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय बाढड़ा में जमा की जाती है। इसी कड़ी में 1 जुलाई 2025 को जून माह की हाजिरी रिपोर्ट कार्यालय के सहायक लाभ सिंह को नियमानुसार जमा करवाई गई थी। हाजिरी रिपोर्ट की एक प्रति उस दिन स्वयं प्राप्त कर ली थी। हाजिरी रिपोर्ट फाड़कर फेंकने के आरोप शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उक्त हाजिरी रिपोर्ट बीडीपीओ मनोज कुमार के पास मार्किंग हेतू प्रस्तुत की गई तो उन्होंने सरकारी दस्तावेज जानबूझकर फाड़कर नष्ट कर दिया गया और कार्यालय में उसकी ना तो कोई डायरी इंट्री की गई और न ही कोई रसीद प्रदान की गई। शिकायतकर्ता का कहना है कि बीडीपीओ मनोज कुमार ने अपने पद एवं अधिकारों का दुरूपयोग किया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने उसके भाई के विरूद्ध झूठी रिपोर्ट तैयार कर उसे नौकरी से हटवाने का प्रयास किया है। ऐसा प्रयास वे पूर्व में भी कर चुके है। उसने कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता व कार्यालय सहायक को बुलाया थाना
एसपी को शिकायत देने के बाद बाढड़ा थाना पुलिस ने प्रारंभिक जांच के लिए शिकायत राकेश चांदवास और कार्यालय सहायक लाभ सिंह 11 जुलाई को सभी तथ्यों के साथ पुलिस थाने बुलाया है।
बाढड़ा बीडीपीओ पर जलकर्मी की हाजिरी रिपोर्ट फाड़ने के आरोप:एसपी से शिकायत के बाद शिकायतकर्ता व कार्यालय सहायक को बुलाया पुलिस थाने
4