हरियाणा के रोहतक जिले के महम चौबीसी का भैणी सुरजन गांव इन दिनों बाढ़ से जूझ रहा है। तालाब के ओवरफ्लो होने से गलियों और घरों में पानी भर गया है। खेतों में चार से पांच फीट तक पानी खड़ा है। कई मकान क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। सैमाण गांव की तरफ से लगातार पानी भैणी सुरजन की ओर बढ़ रहा है। धान की फसल समेत सभी फसलें जलभराव से नष्ट हो चुकी हैं। चारों तरफ बांध बनाने में जुटे ग्रामीण ग्रामीणों के अनुसार गांव में शत-प्रतिशत नुकसान हुआ है। गांव को बचाने के लिए महम एसडीएम मुकुंद तंवर, इरिगेशन विभाग की एसडीओ और एसएचओ सुभाष प्रशासनिक स्तर पर सक्रिय हैं। युवा भी गांव के चारों तरफ बांध बनाने में जुटे हैं। सरपंच प्रतिनिधि शीलू और अमित सहित ग्रामीणों ने प्रशासन के सहयोग की सराहना की है। नेताओं की भूमिका पर उठे सवाल ग्रामीणों ने सरकार से तत्काल गिरदावरी करवाकर 36 बिरादरी को मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने बताया कि उन्होंने 60 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से जमीन ठेके पर ली है। स्थानीय नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा और लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा अभी तक जलभराव का जायजा लेने नहीं पहुंचे हैं। उनका कहना है कि राजनेता केवल फोटो खिंचवाने आते हैं।
बाढ़ की चपेट में रोहतक का भैणी सुरजन गांव:तालाब ओवरफ्लो, घरों-खेतों में भरा पानी, फसलें नष्ट, मुआवजे की मांग
1