4
जालंधर | पिछले दिनों तेज बारिश के कारण सतलुज में पानी का उफान देखा गया। इससे सतलुज किनारे बसे लोगों का जीवन प्रभावित हुआ। गांव कंगणीवाल, दीवाली, जमशेर, बजूहा कलां और कपूर गांव में बेईं का पानी घुसने से भी लोगों की फसल खराब हो गई। ऐसे में एडीसी डेवलपमेंट विवेक मोदी की तरफ से गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जा रहे है और जिन लोगों के घरों में पानी गया था वहां पर सफाई के बाद अब पेयजल के लिए क्लोरीन भी करवाई जा रही है ताकि लोगों को साफ सुथरा पेयजल उपलब्ध हो। इसी तरह फॉिंगंग भी करवाई जा रही है। एडीसी विवेक मोदी