0
अमृतसर| डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जैसे-जैसे बाढ़ का पानी कम हो रहा है, तरह-तरह की बीमारियों के फैलने का भी डर बना हुआ है। इससे बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार गांवों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही हैं। ताकि इन बीमारियों को फैलने से पहले ही रोका जा सके। वीरवार को स्वास्थ्य विभाग की 26 टीमों ने 14 गांवों में जाकर घर-घर जाकर सर्वे किया है। 2046 लोगों की जांच की गई है। जिनमें से 74 लोग संदिग्ध पाए गए हैं। जिन्हें दवा दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 268 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं।