बादली कांग्रेस MLA बोले, जयचंदों को पार्टी से निकालो:राहुल गांधी के आगमन पर कड़े फैसलों का इंतजार

by Carbonmedia
()

प्रदेश कांग्रेस जहां एक तरफ राहुल गांधी के चंड़ीगढ़ आगमन की तैयारियों में जुट गई है, वहीं उनके आगमन की भनक लगते ही कांग्रेस के विधायकों ने उनके स्वागत के साथ-साथ कठोर फैसले लेने की मांग भी राहुल गांधी से कर डाली है। इसी कड़ी में झज्जर जिले के हल्का बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स भी खुलकर बोले कि पार्टी से जयचंदों को बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का चंड़ीगढ़ आगमन को लेकर स्वागत है, लेकिन वह यह भी चाहते है कि प्रदेश और देश के हित में राहुल गांधी कड़े से कड़े फैसले लें। अपने फार्म हाऊस पर मीडिया के रूबरू हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि इस समय हरियाणा कांग्रेस में कड़े फैसले लेने की जरूरत है। जरूरत है कि पार्टी के भीतर रह कर जो नेता जयचंद की भूमिका निभा रहे हैं उनके खिलाफ न सिर्फ कठोर कार्रवाई हो बल्कि उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। कांग्रेस में रहकर कुछ नेताओं ने मिलाया सत्ता पक्ष से हाथ हाल हीं में सम्पन्न हुए विस चुनावों का हवाला देते हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस को हरियाणा की बागडोर सौंपने के लिए पूरी तरह से तैयार थी, लेकिन कांग्रेस के अंदर बैठे जयचंदों ने पार्टी की लुटिया डुबोने का काम किया। कांग्रेस में ही रहकर कुछ नेता सत्ता पक्ष से हाथ मिलाने का काम कर रहे हैं। पार्टी के नेताओं के कारण किरण चौधरी ने छोड़ी पार्टी कुमारी शैलजा द्वारा किरण चौधरी व उनकी बेटी के कांग्रेस छोड़ने के लिए पार्टी के ही कुछ नेताओं को जिम्मेवार ठहराने वाले बयान के सवाल का जवाब देते हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि वह तो पार्टी के छोटे से कार्यकर्ता हैं इस बात का जवाब तो कुमारी शैलजा ही बेहतरी से दे सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शैलजा को ही साफ-साफ बताना चाहिए कि वह कौन लोग है। दादरी विधायक को किलकारी गैंग के बयान पर दिया जवाब चरखी दादरी के भाजपा विधायक सुनील सांगवान द्वारा सांसद दीपेंद्र हुड्डा पर प्रदेश के अंदर गुलाबी गैंग को किलकारी गैंग में तबदील किए जाने वाले बयान का जवाब देते हुए कुलदीप वत्स ने कहा कि सांगवान के पिता सतपाल सांगवान हुड्डा की सरकार में मंत्री रह चुके हैं तब तो सांगवान के यह विचार नहीं थे। क्योंकि अब वह जीत गए हैं तो जो जीता वहीं सिकन्दर। लेकिन वह यह जरूर कहना चाहेंगे कि सुनील सांगवान दीपेंद्र हुड्डा जितनी मेहनत करके दिखाए। उसके बाद ही इस प्रकार के बयान दें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment