‘बाप तो बाप है और बेटा तो बेटा ही होगा’, अहान की हुई ऋतिक रोशन से तुलना तो अमीषा पटेल ने दिया ऐसा जवाब

by Carbonmedia
()

सोशल मीडिया पर मोहित सूरी की ‘सैयारा’ में अहान पांडे के जबरदस्त डेब्यू की बहुत तारीफ हो रही है, लेकिन इसके साथ-साथ कई तरह की तुलना भी हो रही है. पहली ही फिल्म की तुलना ऋतिक रोशन की हिट ‘कहो ना… प्यार है’ से की जा रही थी.
इस फिल्म में भी ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल जैसे दो नए एक्टर्स थे और इसने जबरदस्त ओपनिंग ली थी. ऐसे में इस फिल्म से अहान की फिल्म की भी तुलना होने लगी और यूजर्स सवाल पूछने लगे, जिनका जवाब अमीषा पटेल ने अपने स्टाइल में दिया है.
फैन ने अमीषा से पूछा सवाल
हाल ही में एक फैन ने अमीषा पटेल से पूछा कि क्या अहान पांडे को ऋतिक और रणबीर जैसे स्टार्स से कंपेयर करना ठीक है, तो उन्होंने इस पर खुलकर जवाब दिया.
फैन ने पूछा, “ऐमी मैम… आप का ‘आस्क अमीषा’ सेशन मिस कर दिया, लेकिन मेरा एक सवाल है: क्या आपने सैयारा देखी? इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है… और लोग नए एक्टर की तुलना ऋतिक और रणबीर से कर रहे हैं. आपका इस पर क्या कहना है?”

Amy mam.. Miss this #AskAmeesha session 🥹 One question from me, Have you watch Saiyaara film? So much hype going on.. Been seeing they are all comparing the new actor with Hrithik Roshan & Ranbir Kapoor 😅 What do you think about this? Any comment?
— Haziq Muhsin (@Haziqm97) July 22, 2025

अमीषा का फैन को जवाब
अमीषा पटेल ने जवाब में कहा, “मैंने फिल्म तो नहीं देखी, लेकिन पूरी टीम को शुभकामनाएं देती हूं. अहान एक काफी प्रॉमिसिंग एक्टर है. लेकिन बाप तो बाप होता है और बेटा, बेटा ही रहेगा. डुग्गु (ऋतिक) तो बाकी स्टार्स से मीलों आगे है… WAR की तरह.”
“और रणबीर… वो तो एक अलग ही लेवल का स्टार है – एकदम ANIMAL टाइप! न्यूकमर्स को उस लेवल तक पहुंचने में काफी टाइम लगेगा, और वैसे भी हर कोई रणबीर नहीं बन सकता. बेवजह प्रेशर डालने की क्या जरूरत है? अहान अपने तरीके से ग्रो करेगा, और हम उसे ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं,” अमीषा ने बातचीत खत्म करते हुए कहा.

I haven’t seen the film but I wish them luck . Ahaan as per is v promising actor .. but baap tho baap hai and beta tho beta hi hoga . Dugu is a WAR ahead from most of the stars … 🤣 https://t.co/iXXHhWyfmY
— ameesha patel (@ameesha_patel) July 22, 2025

Ranbir is a ANIMAL of a star.. 👌👌I’m sure it will take new comers a lot of time to reach there and not many can become a RANBIR .. and why pur pressure .: Ahaan will surely grow in time in his own way and we wish him all the luck https://t.co/iXXHhWyfmY
— ameesha patel (@ameesha_patel) July 22, 2025

सैयारा की तारीफ करते हुए अमीषा ने किया पोस्ट 
“अहान और अनीत को सैयारा के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं!! उम्मीद है कि आप आने वाली फिल्मों में भी ऐसे ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाते रहेंगे!! कहो ना प्यार है की चमक हमेशा बरकरार रहे और फिल्मी दुनिया में आपका स्वागत है!”
कहो ना… प्यार है से हो रही तुलना पर अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू कहा, “बस इतना कहूंगी कि जब ऋतिक और मैंने डेब्यू किया था, तो हम एकदम ओवरनाइट ‘ओरिजिनल इंटरनेशनल क्रश’ बन गए थे. उस समय हम दोनों एक सेंसेशन थे और हमारी किसी से कोई तुलना नहीं हो रही थी.”
“अब, 25 साल बाद अगर किसी न्यू डेब्यू लव स्टोरी की तुलना कहो ना… प्यार है से हो रही है, तो इसका मतलब है कि हमारी फिल्म ने वाकई एक बड़ा बेंचमार्क सेट किया है.. मैं इसके लिए बहुत थैंकफुल हूं कि आज भी कहो ना… प्यार है को एक कल्ट की तरह देखा जा रहा है.”
वहीं अगर बात करें सैयारा की, तो यह कहानी कृष कपूर की, जो एक सिंगर बनने का सपना देखता है, और वाणी बत्रा की, जो एक उभरती हुई जर्नलिस्ट है. जैसे-जैसे दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. फिल्म का म्यूजिक पहले से ही लोगों के दिल जीत रहा है. रोमांस, जुनून और इमोशनल ड्रामा से भरी इस फिल्म को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है और अब तक ये 150 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment