New Pakistan Cricket Captain: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आए दिन बदलाव होते रहते हैं. अभी कुछ महीने पहले की बात है जब बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया था. उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को व्हाइट बॉल टीमों का कप्तान बनाया गया था, इस बीच शान मसूद की टेस्ट कप्तानी पर अब तक कोई खतरा नहीं आया था. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहम्मद रिजवान और शान मसूद, दोनों से कप्तानी छिनने वाली है.
पाकिस्तान को मिलेगा नया कप्तान
पाकिस्तानी मीडिया एजेंसी जियो सुपर न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बहुत जल्द सलमान अली आगा को तीनों फॉर्मेट में पाक टीम का नया कप्तान घोषित कर सकता है. इसी साल सलमान को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. उनके अंडर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था. एक सूत्र ने बताया कि सलमान ने तीनों फॉर्मेट में अपने शानदार खेल से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.
सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया, “चयनकर्ताओं, नए कोच माइक हेसन और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी की नजरों में सलमान आगा बहुत बढ़िया प्रदर्शन करते आए हैं. सभी के बीच सहमति बनी है कि सलमान आगा को तीनों फॉर्मेट में पाक टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए.”
क्या है कप्तान बदलने का कारण?
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार जब टीम के चयन की बात आती, तब मोहम्मद रिजवान की राय नहीं ली जाती थी. बताया गया कि वो खुद कप्तानी छोड़ने के बारे में सोच रहे थे, अब नए अपडेट अनुसार उन्हें कप्तानी से बर्खास्त किया जा सकता है. दूसरी ओर सूत्र ने खुलासा किया कि टेस्ट मैचों में शान मसूद की कप्तानी प्रभावशाली नहीं रही. वहीं मसूद का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं था, इसलिए उनका कप्तानी से बर्खास्त होना लगभग तय हो चुका था.
यह भी पढ़ें:
राहुल-जायसवाल को भूल जाएंगे, 75 के एवरेज से खेल रहा ये धुरंधर; इंग्लैंड जाकर किया कमाल
बाबर आजम के बाद रिजवान भी होंगे बर्खास्त! अपनी चलाएगा पाक टीम का नया कोच; ये प्लेयर बनेगा कप्तान
4