Kedarnath Dham Yatra: देवभूमि उत्तराखंड इन मौसम की मार झेल रहा है. प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड के निकट भूस्खलन हुआ है जिसके चलते केदारनाथ धाम की यात्रा कुछ समय के लिए बंद की गई है. साथ ही धाम से आने-जाने वाले तीर्थ यात्रियों का रेस्क्यू किया जा रहा है.
बता दें कि केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग गौरीकुण्ड के निकट भूस्खलन होने से बंद हो गया है. पैदल यात्रा मार्ग के दोनों छोरो पर हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं. फिलहाल केदारनाथ की यात्रा बंद है और यात्रा मार्ग को सुचारु करने के प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जा रहा है, वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से बारिश की आशंका जताई है.
पैदल मार्ग पर भूस्खलन से हजारों श्रद्धालु फंसेबारिश से पहाड़ों भूस्खलन का दौर जारी है, बारिश के बाद लगातार हो रहा भूस्खलन परेशानी का कारण बन रहा है. कल रात हुई बारिश के कारण केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग गौरीकुंड के निकट छोरी नामक गदेरे में पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर एवं मलबा गिरने के कारण बंद हो गया है. पैदल यात्रा मार्ग बंद होने से यात्रा मार्ग के दोनों छोरो पर हजारों की संख्या में केदारनाथ धाम आने जाने वाले तीर्थ यात्री फंसे हुए हैं.
यात्रियों को किया जा रहा है रेस्क्यूयात्रियों को एसडीआरएफ की ओर से सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा रहा है. केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग और सोनप्रयाग गौरीकुंड मोटर मार्ग पर हो रहे भूस्खलन के कारण तीर्थ यात्री खासे परेशान हो रहे हैं. बारिश और भूस्खलन के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा भी बुरी तरह प्रभावित हो गई है. फिलहाल यात्रा को सुचारू करने के लिए सभी विभाग मिलकर काम कर रहे है, ताकि जल्द से जल्द यात्रा शुरू हो सके. जो यात्री निकलना चाहते है उनको तेजी से बाहर निकाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें: यूपी पंचायत चुनाव से पहले CM योगी से ओपी राजभर की मीटिंग, कोटे के भीतर कोटा की मांग दोहराई
बाबा केदार के भक्तों के लिए आफत बनी बारिश, गौरीकुंड के पास भूस्खलन, हजारों तीर्थयात्री फंसे
6