2
अमृतसर | मजीठा रोड श्री राम एवेन्यू स्थित सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर में मंगलवार को मूर्तियां की स्थापना की गईं। मंदिर कमेटी के मेंबर मुख्य सेवादार राम प्रकाश, प्रधान कश्मीर सिंह की अध्यक्षता में कराई मूर्ति स्थापना पर कई लोग शामिल हुए। सुबह मंत्रोच्चारण करके नवग्रह पूजन और फिर यज्ञशाला की अग्नि में आहुतियां डाली। इस समारोह में माता शेरावाली, बजरंगबली और शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित की गई। हवन यज्ञ में चरण दास और उनकी पत्नी रानी मुख्य यजमान बने। इसमें डिप्टी मेयर प्रियंका शर्मा, राकेश शर्मा, तलविंदर सिंह भाटिया शामिल हुए। इस मौके पर रमेश लाल, सोमनाथ शर्मा, किशोरी लाल, रमन शाह, राजकुमार, करनैल सिंह मौजूद थे।