भास्कर न्यूज | जालंधर अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच की जालंधर इकाई की ओर से मासिक काव्य गोष्ठी उपाध्यक्ष प्रवीण गगनेजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर शिक्षा मंच की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. वीणा विज उदित ने मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर प्रोफेसर सरला भारद्वाज ने सावन गीत प्रस्तुत किया। परमजीत कौर गिल ने ‘बूंद’ कविता प्रस्तुत कर तालियां बटोरीं। वहीं ज्योति शर्मा ने ‘सावन की फुहारें सावन के संग एक संदेशा हैं लाती’, ज्योति खन्ना ने ‘तुम्हारे घर में मेरा पहला कदम’, रजनी विजय सिंगला ने ‘हल्के हल्के सावन छलके’, राजपिंदर कौर ने ‘काया की माया’ कविताएं प्रस्तुत कीं। इसके अलावा माधवी अग्रवाल ने बारिश पर, शर्मिला नाकरा ने मोहब्बत के अल्फाज, परवीन गगनेजा ने ‘इस सावन इंतजार तुम्हारा मेरे प्रियतम’ कविताएं प्रस्तुत की। डॉ. वीणा विज उदित, सतिंदर कौर, ऋतु कलसी ने रचनाएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इस मौके पर महासचिव शर्मिला नाकरा, डॉक्टर वीणा विज आदि मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच की जालंधर इकाई की ओर से करवाई मासिक काव्य गोष्ठी में उपस्थित सदस्य।
बारिश और तीज की कविताओं से सजी महिला काव्य मंच की काव्य गोष्ठी
1