कैथल जिले की कलायत तहसील के कैलरम गांव में बारिश के बाद जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। मामूली बारिश के बाद भी गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों को सड़क और तालाब में अंतर करना मुश्किल हो रहा है। गांव में तालाब के चारों ओर कोई चारदीवारी नहीं है, जिससे लोगों को तालाब में गिरने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा, घरों के आसपास जमा पानी और बिजली के खंभों से करंट लगने का भी खतरा है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते नालियों की सफाई की जाती और उन्हें उचित तरीके से बनाए रखा जाता, तो यह स्थिति नहीं बनती। डीसी को शिकायत करने की चेतावनी उन्होंने सरपंच पर भी आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद ग्राम पंचायत ने कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे कैथल के उपायुक्त के सामने अपनी शिकायत लेकर जाएंगे और कड़ा रुख अपनाएंगे। इस मामले में सरपंच नरेश यादव का कहना है कि गांव में नियुक्त सफाई कर्मचारियों को भेजकर मुख्य रास्ते की सफाई करवा दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर निरंतर ध्यान दिया जाएगा। साथ ही, उन्होंने बताया कि सरकार से बजट मिलते ही गांव के मुख्य रास्ते का नवीनीकरण और पुनर्निर्माण करवाया जाएगा।
बारिश के बाद कैलरम गांव में जलभराव:सड़क और तालाब में अंतर नहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन और पंचायत पर लगाए आरोप
6