Monsoon Skin Care for Kids: मानसून यानी ठंडी हवाएं और ताज़गी से भरा मौसम. लेकिन जहां यह मौसम बड़े-बुज़ुर्गों के लिए राहत लेकर आता है, वहीं बच्चों की कोमल त्वचा के लिए यह कई परेशानियां भी लेकर आता है. उमस, गंदगी और लगातार नमी बच्चों की स्किन को संक्रमित कर सकती है. ऐसे में बच्चों की नाज़ुक त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है.
अगर आप भी चाहते हैं कि, आपका बच्चा इस मानसून में चिपचिपाहट और स्किन प्रॉब्लम्स से दूर रहे और उसकी मुस्कान बनी रहे तो अपनाइए ये आसान और असरदार स्किनकेयर टिप्स.
ये भी पढ़े- बारिश शुरू होते ही घर में आने लगे हैं कीड़े-मकौड़े, जानें इनसे निजात पाने के पांच तरीके
त्वचा को रखें सूखा और साफ
बारिश में नमी के कारण स्किन फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में बच्चे को दिन में कम से कम दो बार हल्के गर्म पानी से नहलाएं और उसके बाद पूरी बॉडी को अच्छे से सूखा लें. खासकर गले, बगल और पैर की उंगलियों के बीच की त्वचा को अच्छी तरह पोंछें, क्योंकि यही जगहें सबसे ज्यादा चिपचिपी होती हैं.
एंटी-बैक्टीरियल साबुन या बॉडीवॉश का इस्तेमाल करें
मानसून में बच्चों की त्वचा को बैक्टीरिया से बचाने के लिए हल्के एंटी-बैक्टीरियल बॉडीवॉश या साबुन का इस्तेमाल करें. यह स्किन की सफाई के साथ-साथ उसे संक्रमण से भी बचाते हैं. ध्यान रखें कि प्रोडक्ट बच्चों की त्वचा के लिए सुरक्षित और केमिकल-फ्री हो.
सही मॉइस्चराइजर लगाएं
बारिश के मौसम में भी त्वचा को मॉइस्चराइज़र की ज़रूरत होती है. हल्का, नॉन-ग्रीसी मॉइस्चराइज़र बच्चे की त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और नमी को लॉक करता है, जिससे स्किन सॉफ्ट और फ्रेश रहती है.
सूती कपड़े पहनाएं
बच्चों को हमेशा हल्के और सूती कपड़े पहनाएं, जो उनकी त्वचा को सांस लेने दें और पसीने को सोख लें. सिंथेटिक कपड़े न पहनाएं क्योंकि ये स्किन को चिपचिपा बना देते हैं और एलर्जी का कारण बन सकते हैं.
कीचड़ और बारिश के पानी से बचाएं
बच्चों को बारिश में खेलने से रोकना मुश्किल है, लेकिन कोशिश करें कि वे गंदे पानी या कीचड़ से दूर रहें. ऐसे पानी में मौजूद बैक्टीरिया से स्किन इंफेक्शन हो सकता है. अगर बच्चा भीग जाए, तो तुरंत कपड़े बदलें और उसे नहलाएं.
मानसून के मजे बच्चों को ज़रूर लेने चाहिए, लेकिन उनकी कोमल त्वचा की देखभाल करना माता-पिता की ज़िम्मेदारी है. इन आसान उपायों को अपनाकर आप अपने बच्चे की त्वचा को न सिर्फ स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते हैं, बल्कि उसे मानसून के हर पल का आनंद भी लेने दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं आपके भी पैर? जानें किस बीमारी के हैं ये लक्षण
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
बारिश के मौसम में बच्चों के त्वचा की सुरक्षा कैसे करें? ट्राई करें ये स्किन केयर टिप्स
1