5
अमृतसर| वीरवार को हुई बारिश के कारण शहर में कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। विशेष रूप से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के नज़दीकी सड़कों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिली। इन महत्वपूर्ण परिवहन केंद्रों के पास पानी भर जाने से वाहन चालकों और यात्रियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस स्थिति ने शहर के जल निकासी प्रबंधन पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। -फोटो सुनील कुमार रेलवे स्टेशन के नजदीक (दोपहर 1 बजे) बस स्टैंड के नजदीक (सुबह 11:30 बजे) मजीठा रोड (दोपहर 1:30 बजे)