भास्कर न्यूज। लुधियाना। मानसून आते ही जहां मौसम सुहाना हो जाता है, वहीं बालों के लिए यह मौसम किसी चुनौती से कम नहीं होता। बारिश के मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है, जिससे बाल फ्रीजी, बेजान, रुखे और उलझे हुए नजर आने लगते हैं। ऊपर से गंदा बारिश का पानी और स्कैल्प में पसीना बालों को और भी डैमेज करता है। अगर समय रहते देखभाल न की जाए, तो बाल झड़ने, दोमुंहे होने और बेजान दिखने लगते हैं। नीचे बताए गए आसान और असरदार तरीकों से आप अपने बालों को मानसून में भी हेल्दी और चमकदार बनाए रख सकते हैं। मानसून में वातावरण में मौजूद नमी बालों की नेचुरल नमी को सोख लेती है। इससे बालों की ऊपरी परत यानि क्यूटिकल खुल जाती है और बाल फुलकर बिखर जाते हैं। यही कारण है कि बाल ज्यादा उलझते हैं और कंघी करने में टूटने लगते हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप मानसून में भी अपने बालों को फ्रिज़ीनेस से बचाकर हेल्दी, शाइनी और मैनेजेबल बना सकती हैं। {हेयर वॉश के बाद न करें तौलिए से रगड़ : गीले बालों को तौलिए से जोर-जोर से रगड़ने से क्यूटिकल डैमेज हो सकते हैं। इसकी बजाय सॉफ्ट कॉटन टी-शर्ट या माइक्रोफाइबर तौलिए से हल्के हाथों से सुखाएं। {डीप कंडीशनिंग करें :हफ्ते में एक बार डीप कंडीशनिंग मास्क लगाएं। नारियल तेल में एलोवेरा जेल मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं। 30 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें। हेयर सीरम का करें इस्तेमाल:शैम्पू के बाद बालों में लीव-इन कंडीशनर या हेयर सीरम लगाएं। इससे नमी लॉक होगी और बाल स्मूद रहेंगे। {गर्म पानी से बचें :गर्म पानी से बाल धोना नुकसानदायक होता है। हमेशा गुनगुने या ठंडे पानी से ही बाल धोएं। {खुले बालों से बचें: बारिश में खुले बाल जल्दी गंदे होते हैं। बालों को हल्के ढंग से बांधकर रखें।
बारिश में बाल हो रहे बेजान तो ऐसे पाएं राहत
2