बारिश में स्मार्टफोन चलाना पड़ सकता है भारी! इन 10 तरीकों से रखें अपना फोन सुरक्षित

by Carbonmedia
()

Smartphone Tips: मानसून का मौसम आते ही भीगने का डर और साथ ही अपने कीमती स्मार्टफोन को नुकसान पहुंचने का खतरा भी बढ़ जाता है. कई बार ऑफिस या बाहर जाने के दौरान अचानक बारिश आ जाती है और हम अपने गीले हाथों से मोबाइल इस्तेमाल करने लगते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ आसान और स्मार्ट उपाय अपनाएं जिससे आपका फोन भी सुरक्षित रहे और आपको किसी परेशानी का सामना भी न करना पड़े.
वॉटरप्रूफ पाउच या ज़िपलॉक बैग का करें इस्तेमाल
बारिश में बाहर निकलते समय हमेशा अपने पास एक अच्छी क्वालिटी का वॉटरप्रूफ मोबाइल कवर या ज़िपलॉक बैग रखें. यह अचानक बारिश या पानी के छींटों से आपके फोन को बचाने का सबसे आसान तरीका है.
गीले हाथों से फोन चार्ज न करें
पानी और बिजली का मेल जानलेवा हो सकता है. अगर आपके हाथ या फोन का चार्जिंग पोर्ट गीला है, तो उसे चार्ज पर बिल्कुल न लगाएं. इससे फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है या आपको करंट लग सकता है.
नमी में बैटरी सेवर मोड ऑन रखें
मानसून में हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे फोन की बैकग्राउंड एक्टिविटी बढ़ जाती है. ऐसे में बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है. इससे बचने के लिए बैटरी सेवर मोड ऑन करके रखें, खासकर तब जब आप चार्जिंग पॉइंट से दूर हों.
अगर फोन भीग जाए तो तुरंत बंद करें
अगर आपका फोन गीला हो गया है तो उसे तुरंत बंद कर दें. इसे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें. इसकी बजाय,
साफ और सूखे कपड़े से पोंछें
उसे बिना पके चावल या सिलिका जेल पैकेट्स के साथ 24 से 48 घंटे तक रखें
डाटा बैकअप लें
बारिश के मौसम में फोन खराब होने की संभावना ज्यादा रहती है. जरूरी फाइल्स, कॉन्टेक्ट्स, फोटो और व्हाट्सऐप चैट्स का बैकअप Google Drive या iCloud में सेव करके रखें. साथ ही, समय-समय पर लैपटॉप में डाटा ट्रांसफर करते रहें.
नमी हटाने के घरेलू उपाय अपनाएं
फोन के कवर में सिलिका जेल या ब्लॉटिंग पेपर रखें, ताकि अंदर जमी नमी को ये सोख सकें. ये उपाय फोन को अंदर से सूखा रखने में कारगर हैं.
मजबूत और वॉटर-रेसिस्टेंट केस लगाएं
अगर आप बाइक या स्कूटर से सफर करते हैं, तो ऐसा केस लगाएं जो IP68 रेटिंग या मिलिट्री-ग्रेड प्रोटेक्शन देता हो. यह पानी और झटकों से फोन की रक्षा करता है.
चार्जिंग पोर्ट की सफाई करते रहें
नमी और धूल से USB-C या लाइटनिंग पोर्ट में गंदगी जम सकती है, जिससे चार्जिंग में दिक्कत आती है. हर कुछ दिनों में सॉफ्ट ब्रश या ब्लोअर से पोर्ट को साफ करें.
बारिश में कॉल करने से बचें
भले ही आपका फोन वॉटर-रेसिस्टेंट हो, लेकिन बारिश में सीधे कान से लगाकर कॉल करना रिस्की हो सकता है. बेहतर होगा कि आप वायर्ड ईयरफोन या ब्लूटूथ डिवाइस का इस्तेमाल करें.
फोन का तापमान नजर में रखें
बारिश के मौसम में नमी फोन को अधिक गर्म कर सकती है. अगर चार्जिंग के दौरान फोन जरूरत से ज्यादा गर्म लगे, तो तुरंत चार्जिंग बंद कर दें और उसे ठंडा होने दें.
यह भी पढ़ें:
iPhone 17 में मिल सकता है iPhone 16 से बड़ा डिस्प्ले! जानिए क्या होंगे खास बदलाव

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment