भास्कर न्यूज | लुधियाना जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए प्रशासन ने जिले भर में विशेष टीमें गठित कर दी हैं। ये टीमें लुधियाना के सभी क्षेत्रों में जाकर नुकसान का गहराई से मूल्यांकन करेंगी। डीसी हिमांशु जैन ने बताया कि ये टीमें संबंधित उप-मंडल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) की निगरानी में काम करेंगी। यदि किसी क्षेत्र में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की गाइडलाइंस के तहत कोई नुकसान पाया जाता है, तो टीमें संबंधित एसडीएम के माध्यम से जिला प्रशासन को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगी। उन्होंनेकहा कि रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित लोगों को राहत राशि प्रदान की जाएगी। सभी टीमें तुरंत क्षेत्र में जाकर नुकसान की जानकारी जुटाना शुरू कर देंगी ताकि समय पर सहायता पहुंचाई जा सके।हरदीप कौर ने बताया कि उनके 50 किले की फसल पानी में बर्बाद हो गई है। पशु एक कमरे में बंद हैं, लेकिन वो फिर भी रात को दरिया के पास जाकर जलस्तर पर नजर रखती हैं।
बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेंगी विशेष टीमें : डीसी
4
previous post