अमृतसर| नारायणगढ़ स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर में 12 जुलाई को मां बंगलामुखी जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी। इसी के उपलक्ष्य में वीरवार सुबह से ही पंडितों द्वारा पूजा अर्चना शुरू की गई। मंदिर के मुख्य सेवादार और संचालक प्रवेश शर्मा के अध्यक्षता में संगत के सहयोग से की पूजा अर्चना दौरान कई भक्त पहुंचे। सुबह 8 से लेकर शाम तक शाम तक चली। इससे पहले मंदिर संचालक शर्मा ने गुरु बलविंदर महाराज और सुधीर महाराज की प्रतिमा का पंचामृत स्नान कराया। इसके बाद उन्हें सुंदर वस्त्र धारण करवा कर गुरु पूजा की। मंदिर के सेवादार और भक्तों ने गुरु प्रवेश शर्मा को फूलों के हार पहना कर उनके माथे पर तिलक लगाकर प्रसाद खिलाया। इस मौके पर महाराज ने कहा कि 12 जुलाई को मंदिर में मां बंगलामुखी जी की मूर्ति स्थापना की जाएगी। इस मौके पर प्रिंस शर्मा, राजन श्रीवास्तव, रोहित शर्मा, रितेश शर्मा समेत कई भक्त मौजूद रहे।
बाला जी धाम मंदिर में पूजा शुरू, 12 को मूर्ति स्थापना
3