लुधियाना| बीसीएम स्कूल चंडीगढ़ रोड में चल रहे सीबीएसई क्लस्टर 18 बास्केटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन अंडर-19, 17 और 14 वर्ग के मुकाबले हुए। जीएनपीएस ने डीएवी बीआरएस को हराया, बीसीएम सेक्टर 32 ने महाराणा प्रताप स्कूल पठानकोट पर जीत दर्ज की। प्रताप वर्ल्ड स्कूल ने किंग एडवर्ड पब्लिक स्कूल को, ग्रीनलैंड सिविल सिटी ने केवीएम स्कूल को हराया। पुलिस डीएवी ने रामलाल भसीन पब्लिक स्कूल और प्रताप वर्ल्ड स्कूल पठानकोट ने मोंटगोमरी गुरु नानक स्कूल जालंधर को हराया। अन्य मुकाबलों में केवीएम लुधियाना, गुरु नानक मॉडल स्कूल दोराहा, दिल्ली इंटरनेशनल होशियारपुर, जीसस सेक्रेड हार्ट, स्प्रिंग डेल अमृतसर, डीएवी पक्खोवाल रोड, दोराहा पब्लिक स्कूल, बीसीएम सेक्टर 32 और आर्मी पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की। अंडर-17 में भवन पब्लिक स्कूल, डीएवी पक्खोवाल रोड, स्प्रिंग डेल और एपीजे महावीर स्कूल विजयी रहे। दर्शकों ने खिलाड़ियों के तालमेल और खेल भावना की सराहना की।
बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने दम दिखाया
2