लुधियाना| बीसीएम स्कूल, चंडीगढ़ रोड में 1 से 3 अगस्त तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-18 बास्केटबॉल टूर्नामेंट में डीएवी पब्लिक स्कूल, पक्खोवाल रोड की अंडर-17 गर्ल्स टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टीम की कमान संभाल रही इंटरनेशनल लेवल की खिलाड़ी तिशमीत कौर ने अपनी टीम सुखमन कौर, मानव्या प्रीत, धृति, हरवीर कौर, बिनाइशा सोनी, ऋतिशा, शनाया, सुखमणि, सृजना, गुरनूर और सहज के साथ मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब की टीमों ने भाग लिया। टीम कोच राजेश ठाकुर ने कहा कि यह जीत सिर्फ अभ्यास का ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों की लगन और जुनून का नतीजा है। प्रधानाचार्या डॉ. सतवंत कौर भुल्लर ने इस शानदार जीत पर टीम और कोच को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल की बेटियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समर्पण और मेहनत से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।
बास्केटबॉल में डीएवी स्कूल की टीम विजेता बनी
2
previous post