अमृतसर | बिक्रमजीत विज को राष्ट्रीय मानवाधिकार वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब का चेयरमैन नियुक्त किया गया। यह घोषणा एसोसिएशन के समारोह में की गई। कार्यक्रम सर्विस क्लब राम बाग गार्डन में हुआ। इसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय चेयरमैन राजकुमार खोसला ने की। खोसला ने कहा कि एसोसिएशन बीते 20 वर्षों से समाज और मानवता के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। संगठन लोगों को उनके मानवाधिकारों के प्रति जागरूक कर रहा है। उन्होंने इजरायल और ईरान से अपील की कि वे युद्ध बंद करें। नवनियुक्त चेयरमैन बिक्रमजीत विज ने एसोसिएशन की हाईकमान का धन्यवाद किया। चेयरमैन बिक्रमजीत विज ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। समारोह में दीप सिंह, सुरभि वर्मा, कुमार सोनी, कृपाल सिंह चाहल, मुनीश धीर, अमित सेठ, कृष्ण भाटिया, वेद प्रकाश, हर्ष मेहरा, विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिक्रमजीत विज मानवाधिकार वेलफेयर एसो. के चेयरमैन बने
4