पंजाब के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मोहाली की एक अदालत ने शनिवार को उनकी न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। इस बीच विजिलेंस ब्यूरो और एसआईटी की संयुक्त टीम ने बीते दिन दिल्ली और चंडीगढ़ में मजीठिया से जुड़ी कई संपत्तियों पर छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली के सैनिक फार्म्स स्थित फार्महाउस समेत कई ठिकानों पर छापे डाले गए। छापेमारी के दौरान डिजिटल और दस्तावेजी सबूत जुटाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की भी मदद ली गई। साथ ही मजीठिया और उनके परिवार से जुड़ी शेल कंपनियों की भी जांच की जा रही है। दो याचिकाएं अदालत में विचाराधीन इस बीच मजीठिया की ओर से दो अलग-अलग याचिकाएं अदालत में दाखिल की गई हैं: मामले की पूरी टाइमलाइन
बिक्रम सिंह मजीठिया की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ी:दिल्ली-चंडीगढ़ में संपत्तियों पर विजिलेंस के छापे, दो याचिकाएं कोर्ट में लंबित
2