बिक्रम सिंह मजीठिया के आरोप पर मंत्री रवजोत सिंह का जवाब, ‘तस्वीरें AI से बनाई गईं, छवि खराब करने की कोशिश’

by Carbonmedia
()

Dr. Ravjot Singh News: लुधियाना पश्चिम विधानसभा सीट पर उपचुनाव से पहले पंजाब में राजनीतिक पारा हाई हो रहा है. विपक्ष के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सरकार में में मंत्री डॉ. रवजोत सिंह पर गंभीर आरोप लगाया था, जिसका मंत्री ने अब जवाब दिया है. डॉ. रवजोत सिंह ने दावा किया, “लुधियाना में आम आदमी पार्टी की होने वाली जीत से विपक्ष इतना बौखला गया है कि उसके नेताओं ने नीचता की सारी हदें पार कर दी हैं.”
डॉ. रवजोत सिंह ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट कर बिक्रम सिंह मजीठिया के आरोपों का जवाब देते हुए लिखा, “विपक्ष के कुछ नेता मेरी पूर्व पत्नी के साथ मेरी निजी तस्वीरों को AI  के सहारे एडिट कर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. इन्होंने मुझे निशाना इसलिए बनाया है क्योंकि मैं एक दलित परिवार से आता हूं और पंजाब की जनता ने इनकी गुंडागिरी और भ्रष्ट राजनीति को हराकर मुझे चुना है.”
‘केवल निजी हमला नहीं, बल्कि राजनीति साजिश’- डॉ. रवजोत सिंहपंजाब सरकार में मंत्री ने आगे लिखा, “ये हरकत सिर्फ मेरी नहीं, एक महिला की भी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली है और समाज में महिलाओं के प्रति इनकी असली सोच को उजागर करती है. ये सिर्फ निजी हमला नहीं, ये जातीय और राजनीतिक साजिश है.”
इतना ही नहीं, मंत्री रवजोत सिंह ने लिखा, “लुधियाना उपचुनाव से ठीक दो दिन पहले ये गिरी हुई हरकत साबित करती है कि AAP से बुरी तरह हार का डर विपक्ष को उल्टी-सीधी हरकते करने पर मजबूर कर रहा है. मैं इस घिनौनी साज़िश के लिए इनके खिलाफ और इनके घिनौने झूठ को फैलाने वाले हर शख्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का एक्शन लेने जा रहा हूं. FIR भी कराऊंगा और मानहानि का मुकदमा भी करूंगा. मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ इतनी घिनौनी हरकत करने वाले किसी भी शख़्स को बख्शूंगा नहीं.”
‘AAP पर भरोसा रखें’- डॉ. रवजोत सिंहजनता से अपील करते हुए उन्होंने लिखा, “आम आदमी पार्टी पर भरोसा रखें और ऐसे गिरे हुए नेताओं के फैलाए झूठ और गंदगी से सावधान रहें. हम सच्चाई और जनसेवा की राजनीति करते हैं और करते रहेंगे.”
बिक्रम मजीठिया ने क्या कहा था?शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया ने लुधियाना उपचुनाव से पहले पंजाब सरकार में मंत्री डॉ. रवजोत सिंह की आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की थीं और आरोप लगाया था कि यह तस्वीरें असली हैं. हालांकि, मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि तस्वीरें नकली हैं और एआई से बनाई गई हैं. उपचुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की छवि खराब करने के लिए ऐसी साजिशें की जा रही हैं.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment