जालंधर| पीकेएफ फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी वार्षिक आम बैठक बलबीर टॉवर में आयोजित की। वित्त वर्ष 2024–25 के लिए 14% लाभांश घोषित किया गया, जो पिछले वर्ष के 11% से अधिक है। इस अवसर पर चेयरमैन आलोक सोंधी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष (2024-25) में ग्रुप का टर्नओवर ₹600 करोड़ को पार कर गया, और कंपनी ने ₹13 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया। उन्होंने कहा कि पीकेएफ. फाइनेंस ग्रुप भारतीय रिज़र्व बैंक से पंजीकृत है । प्रबंध निदेशक विवेक सोंधी ने बताया कि भारतीय रिज़र्व बैंक ने पीकेएफ को श्रेणी ‘ए’ एसेट फाइनेंस कंपनी के रूप में प्रमाणित किया है और इसे आम जनता से फिक्स्ड डिपॉजिट स्वीकार करने की अनुमति दी है। अशीम सोंधी, संयुक्त प्रबंध निदेशक ने बताया कि पीकेएफ का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है । ‘पीकेएफ’ गाड़ियों, डाक्टरी उपकरण, उद्योगिक मशीनरी, जनरेटर सेट, प्रॉपर्टी पर लोन, ई-रिक्शा इत्यादि मुनासिब रेट पर फाइनेंस करती है। कंपनी की गतिविधियों में फाइनेंस के अलावा ऑटोमोबाइल टायर्स, इंश्योरेंस , सेफ डिपाजिट लॉकर्स केवल जालंधर में शामिल हैं । ग्राहकों की मांग पर कंपनी ने नई योजना ‘ऑपरेशन उन्नति’ को 1 जून 2025 से शुरू की है । इस के तहत आकर्षक चांदी का उपहार, कम ब्याज दर पर लोन, किश्तें जरूरत अनुसार, कागज पूरे होने पर 24 घंटे में भुगतान की सुविधा है।
बिजनेस प्लस:पीकेएफ ने 14% डिविडेंड घोषित किया
4