बिजनेस वर्ल्ड के टाइकून्स में से एक थे करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर, जानें एजुकेशन से प्रोफेशन तक सबकुछ

by Carbonmedia
()

Who Was Sunjay Kapur: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन हो गया है. यूके में पोलो खेलते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. महज 53 साल की उम्र में संजय कपूर ने अंतिम सांस ली. आइए जानते हैं करिश्मा के एक्स हसबैंड कौन थे और वो क्या करते थे.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक संजय कपूर ने गार्ड्स पोलो क्लब में पोलो का खेलते हुए मधुमक्खी निगल ली थी. जिसके बाद उनके गले में डंक लगा और उन्हें हार्ट अटैक आ गया. इसके बाद ही संजय ने दम तोड़ दिया.

कौन हैं संजय कपूर?संजय कपूर का जन्म 15 अक्टूबर 1971 को दिल्ली में हुआ था. दिल्ली के रहने वाले संजय के पास अमेरिकन सिटीजनशिप थी. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई उत्तराखंड और मुंबई से पूरी की. बकिंघम यूनिवर्सिटी से संजय ने बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री ली थी. इसके बाद उन्होंने अपने पिता का बिजनेस संभाला.

प्रॉमिनेंट पोलो प्लेयर थे संजय कपूरबहुत कम लोग जानते हैं कि संजय कपूर जब दून स्कूल में थे, तो वे हाउस कैप्टन हुआ करते थे. वे स्कूल की स्विमिंग टीम, स्कूल वाटर पोलो टीम और स्कूल हॉकी टीम के भी सदस्य थे. जब संजय बकिंघम यूनिवर्सिटी में थे तब भी उन्होंने सिग्मा नू फ्रेटरनिटी, स्विमिंग टीम और वाटर पोलो टीम जॉइन कर ली थी. वे एक प्रॉमिनेंट पोलो प्लेयर थे.

बिजनेस वर्ल्ड के टाइकून्स में से एक थे संजयबिजनेस की दुनिया में संजय कपूर एक बड़ा नाम थे. वे एक साथ कई कंपनियां चलाते थे. संजय कपूर की प्रोफाइल की बात करें तो वे सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड (सोना कॉमस्टार) के चेयरमैन थे. इस कंपनी की नींव उनके पिता ने डॉक्टर सुरिंदर कपूर ने रखी थी. गुरुग्राम बेस्ड ये कंपनी ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग का काम करती है. सोना कॉमस्टार भारत, अमेरिका, सर्बिया, मैक्सिको और चीन में मैन्यूफैक्चरिंग करती है.
संजय मैन्यूफैक्टरिंग काउंसिल ऑफ द कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के को-प्रेसिडेंट भी रह चुके हैं. इसके अलावा संजय कपूर ACMA के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने द दून स्कूल के ट्रस्टी का पद भी संभाला था.
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment