चरखी दादरी जिले के गांव हड़ौदी में बिजली किल्लत को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने वीरवार को गांव में एकत्रित होकर रोष जताया और समस्या के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने समस्या का समाधान नहीं होने पर हाईवे जाम करने की चेतावनी दी है। तीन-चार दिनों से बनी समस्या
ग्रामीण जगबीर चांदनी,नरेश, संदीप,धर्मपाल सुरेश आदि ने कहा कि उनके गांव में तीन-चार दिनों बिजली किल्लत बनी हुई है। जिसके कारण ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले यहां जो बिजलीकर्मी थे उनका तबादला कर दिया है। उनके स्थान पर यहां जो नए कर्मचारी आए हैं उनको यहां की जानकारी नहीं हैं। जिसके चलते बिजली आपूर्ति लाइन में फाल्ट होने पर ठीक नहीं हो पाता और ग्रामीणों को समस्या से जूझना पड़ता हैं। ग्रामीणों ने मांग की है जो कर्मचारी पहले थे उनको वापिस यहीं पर लाया जाए और समस्या का स्थायी समाधान किया जाए। हाईवे जाम की चेतावनी
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली किल्लत की समस्या का उनको बार-बार सामना करना पड़ रहा है। वे निगम के अधिकारियों को इससे अवगत भी करवा चुके हैं लेकिन समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है और उन्होंने गांव में इकट्ठा होकर रोष प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों ने कहा कि उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वे नेशनल हाईवे 334 बी पर जाकर बैठेंगे और रोड़ जाम करेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष का है गांव
बता दे कि हड़ौदी भाजपा के दादरी जिलाध्यक्ष सुनिल इंजीनियर का गांव है। यहां कुछ दिन पहले भी आंधी व बारिश के कारण बिजली पोल टूटने के कारण बिजली समस्या बनी थी और करीब 4 दिनों तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रही थी जिसके चलते ग्रामीणों को ट्रैक्टर से गांव के सरकारी बोरवैल की मोटर चलाकर पेयजल सप्लाई की गई थी।
बिजली किल्लत को लेकर दादरी में रोष प्रदर्शन:भाजपा जिलाध्यक्ष के गांव में बनी समस्या,हाईवे जाम की चेतावनी
5