CM Yogi Adityanath News: उत्तर प्रदेश में हर साल बिजली गिरने की वजह से कई जानें चली जाती हैं. इन घटनाओं को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार नई योजना बनाने पर विचार किया जा रहा है. इसके तहत यूपी का अपना एक अलग उपग्रह होगा, जो बिजली गिरने जैसी स्थिति में समय रहते सटीक जानकारी दे सकेगा. जिससे हर साल बिजली गिरने की स्थिति में मासूम लोगों की जान बचाई जा सकेगी.
सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के अध्यक्ष डॉ वी नारायणन से मुलाकात हुई. इस दौरान उनके बीच रिमोट सेंसिंग तकनीक और राज्य के लिए अलग उपकरण की संभावनाओं को लेकर बात हुई. इस दौरान सीएम योगी ने राज्य में बिजली गिरने की वजह से हो रही मौतों को लेकर चिंता जताई और इसे लेकर उनसे बात की.
इसरो प्रमुख के सामने रखा सुझावसीएम योगी ने इसरो प्रमुख से राज्य की तकनीकी और आपदा प्रबंधन से जुड़े विषयों को लेकर भी बात की. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए अलग से उपग्रह विकसित करने का सुझाव दिया जो समय रहते ख़राब मौसम और आकाशीय बिजली गिरने जैसी आपदाओं के बारे में जानकारी दे सकें. उन्होंने कहा कि अगर राज्य का अपना एक विशेष उपग्रह हो तो और भी ज्यादा सही और सटीक जानकारी मिलने में मदद मिलेगी और कई हादसों से समय रहते बचा जा सकेगा.
डॉ वी नारायणन ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को इस मामले को लेकर गंभीरता से विचार करने को कहा है. उन्होंने कहा आश्वासन दिया कि इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने सीएम योगी रिमोट सेंसिंग तकनीक की प्रगति और उसके इस्तेमाल की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी. अगर इस तरह की योजना पर आगे काम किया जाता है तो यूपी अपने आप में पहला ऐसा राज्य होगा जहां अलग उपग्ह की योजना पर काम होगा. इससे प्रदेश के विकास को और भी रफ्तार मिलेगी.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन, ओबीसी या ब्राह्मण किस पर लग सकता है दांव?
बिजली गिरने से पहले बचाई जा सकेगी जान, यूपी के लिए बनेगी स्पेशल सैटेलाइट, जानें- प्लान
9