5
सिरसा | बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कृष्ण जमालपुर ने राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2025 से बिजली दरों में की गई 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी को जनविरोधी और असंवेदनशील बताया। उन्होंने कहा कि यह फैसला गरीब, किसान, मजदूर, श्रमिक और निम्न आयवर्ग के उपभोक्ताओं पर सीधा आर्थिक हमला है। डॉ. जमालपुर ने कहा कि नई बिजली दर संरचना में स्लैब प्रणाली बदली गई है। प्रति यूनिट दरें बढ़ाई गई हैं। 50 यूनिट से कम खपत करने वाले उपभोक्ताओं पर भी फिक्स चार्ज लगाया गया है। इससे साफ है कि सरकार जनसुविधाओं को मुनाफे का जरिया बना रही है। उन्होंने कहा कि देश पहले ही बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक असमानता से जूझ रहा है।